लांजी तहसील जंगलों से घिरा हुआ है यहां क्षेत्र के ग्रामों में आए दिन जंगलों के वन्य प्राणी पानी एवं खाने की तलाश में जंगलों से भटकते हुए पहुंच जाते है।
28 मई को भी ग्राम बोलेगांव में वन्य प्राणी सांभर जंगल से भटकते हुए बोलेगांव निवासी विजय लोधी के मकान की बाड़ी में पहुंच गया जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा उक्त सांभर को पकड़ कर पूर्व विधायक रमेश भटेरे को जानकारी दी गई। जिसके उपरांत उनके द्वारा वन विभाग को इस मामले के संबंध में अवगत कराया गया।
वनविभाग को जानकारी मिलते ही उप वन मंडल अधिकारी राजा खरे की उपस्थिति में वन रक्षकों की टीम के द्वारा ग्रामीणों की सहायता से वन्य प्राणी सांभर को पिकअप वाहन के माध्यम से बोलेगांव से रेस्क्यू कर लांजी के काशीटोला बीट कक्ष क्रमांक 259 में लाकर जंगल की ओर छोड़ा गया।










































