जगह 3, टीमें 8 और मैच भी 8… IPL 2023 प्लेऑफ के लिए सुपर ओवर जैसा रोमांचक समीकरण

0

त चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच 62 में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही, जीत के बाद गुजरात का प्लेऑफ के लिए टॉप-2 में रहना तय हो गया है। यानी किसी भी हाल में वह पहले या दूसरे नंबर पर रहेगी। दूसरी ओर, बचे 3 स्थानों के लिए 8 टीमों (दो टीमों के पास 14 पॉइंट्स तक पहुंचने का ही मौका है) में अब जंग है, जबकि बचे हैं सिर्फ 8 मैच।

चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 अंकों के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है। सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ जीतना होगा। यदि सीएसके हार जाता है तब भी वे प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर होना होगा। 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। जो भी टीम जीतेगी CSK से ऊपर पहुंच जाएगी। ऐसे में फिर चेन्नई को आरसीबी और पीबीकेएस के अपने दोनों मैच हारने की जरूरत होगी।

मुंबई फिलहाल 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। आज मुंबई का लखनऊ और फिर हैदराबाद से मुकाबला है। अगर MI दोनों गेम जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी। लेकिन यदि वे शेष दो में से एक जीतते हैं, तब भी वे प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं, लेकिन यहां फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा।

क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली एलएसजी 12 मैचों में 13 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। LSG अपने आखिरी दो लीग मैचों में एमआई और कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए दोनों को जीतने की जरूरत है। यदि यह टीम दोनों में से केवल एक जीतती है तो भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन यह अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here