शिवपुरी: शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आशीष पाल नाम के एक व्यक्ति ने एक जज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आशीष का कहना है कि जज ने उसकी पत्नी को भगा लिया है। आशीष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जज की तलाकशुदा पत्नी भी मौजूद थी। आशीष ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी और दो बच्चे गायब हैं। आशीष का आरोप है कि जज ने पहले अपनी पत्नी को धोखे से तलाक दिया और फिर उसकी पत्नी को भगा ले गया। जज की तलाकशुदा पत्नी ने भी जज पर धोखे से तलाक देने के आरोप लगाए हैं। इस घटना ने शिवपुरी में सनसनी फैला दी है।
आशीष पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उसकी पत्नी मोनिका जाधव और दो बच्चे 16 अप्रैल से गायब हैं। उसने देहात थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आशीष का आरोप है कि सिविल जज दीपू शाक्य ने पहले अपनी पत्नी गंगा शाक्य को धोखे से तलाक दिया। इसके बाद मोनिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आशीष इंदौर में एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है।