जिले की अग्रणी शिक्षण संस्थान जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय के भीतर बिना यूनिफार्म के छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह आदेश महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गोविंद सिरसाठे ने जारी कर दिया है और उसका सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया है।
इस आदेश के पीछे बड़ी वजह यह है कि जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय बीते दिनों से असामाजिक और आवारा तत्वों का अड्डा बन गया था, जिस कारण सुरक्षाकर्मियों से लेकर छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी इस बात को उठाते हुए प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को भी निर्देशित किया गया है कि यदि वे कालेज के भीतर प्रवेश करना चाहते हैं तो यूनिफार्म पर काले जाए।