जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में प्रशिक्षित करने का है प्रयास

0

आदिवासी अंचल बैहर, बिरसा परसवाड़ा के विद्यार्थियों में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो की कला का विकास कर उन्हें प्रशिक्षक के रूप में तैयार करने की सोच को लेकर जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट, जिला ताइक्वांडो खेल संघ बालाघाट एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में सात दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।

प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला ताइक्वांडो खेल संघ बालाघाट के सचिव नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि ताइक्वांडो ट्रेनिंग कैम्प में ट्रायबल डिपार्टमेंट के 25 विद्यालयों के कुल 53 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की, शिविर में प्रशिक्षकों की टीम ने अल्प समय मे काफी मेहनत कर प्रशिक्षु बच्चों को अधिक से अधिक सिखाने का प्रयास किया।

उन्हें प्रशिक्षण के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु, अपने क्षेत्र में क्लास लेने हेतु, स्वयं एरिना में उतर कर फाइट करने, संबंधित हिस्ट्री, टेक्निकल वर्ड, आदि अनेक बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया।

परिणामस्वरूप कार्यक्रम के समापन अवसर पर बच्चों में आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here