जनपद पंचायत लांजी में 5 अगस्त को जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गई, उक्त कार्यक्रम जनपद पंचायत लांजी के सभागृह में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि महाराष्ट्र के आमगांव विधानसभा के विधायक सहसराम कोरोटे, आमगांव से नरेश माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष अमृतलाल मेश्राम, पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र खोंगल, पूर्व उपाध्यक्ष सत्यपाल मड़ावी, जिला पंचायत सदस्य ज्योति उमरे, ब्लॉक कांग्रेस बहेला अध्यक्ष ऋषि पटेल दशरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लांजी अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य आमंत्रित गणमान्य जनपद सदस्य, नवनिर्वाचित सरपंच, उपरसरपंच, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन माल्यार्पण कर किया गया।
जनपद अध्यक्ष अर्चना खोंगल, उपाध्यक्ष अजय अवसरे के साथ 22 सदस्यों ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के इस समागम में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष अर्चना रेवेन्द्र खोंगल एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अजय अवसरे को सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आमगांव के विधायक सहसराम कोरोटे द्वारा पद एवं गोपनीयता तथा पंचायती राज अधिनियम की शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में 22 जनपद सदस्य जिनमें रेवाजी धेडुलाल करहाटकरे, कविता महेश मातरे, गोवर्धन रामलाल घोरमारे, श्यामलाल केशोराव बेदरे, पदमा भरतलाल कबीरे, नीलकंठ जियालाल ठाकरे, टूमनलाल चुन्नीलाल घोरमारे, सुरेश जगतराम नारनौरें, युवराज उदेलाल पटले, रेखा बाई विकेश मडामें, भुनेश्वरी अरुण कुमार कबीरे, महेन्द्र चमरूलाल पटेल, योगेश पैकराम कुर्राहे, भारती सुरेश चुटे, मीरा किशोरी लाल लिल्हारे, सपना विजय मस्करे, शीतल भूषण बनोठे, चित्ररेखा पवनलाल भोयर, सरस्वती तुकाराम बारेकर, महेश मुन्नालाल चौधरी, नर्मदा बाई रामकिशन मर्सकोले, दिनेश बसंतराव लाड़़े को विधायक सहसराम कोरोटे के द्वारा शपथ दिलाई गई।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पहनाई गई पगड़ी
भारत सरकार के द्वारा संचालित हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा के तहत उपस्थित समस्त नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सहित समस्त सदस्यो गणो का तिरंगे रंग की पगड़ी पहनाकर हर घर तिरगां घर घर तिरंगा का संदेश दिया गया।
पूर्व जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दी विदाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यो के शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात जनपद पंचायत सभा हॉल में पूर्व जनपद अध्यक्ष अमृृतलाल मेश्राम, उपाध्यक्ष सत्यपाल मड़ावी एवं 22 पूर्व सदस्यों का उपस्थिती अतिथियो एवं जनपद सीईओ के द्वारा शॉल श्रीफल भेंट कर विदाई दी गई तथा पूराने कार्यकाल को याद किया जाकर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अग्रिम कार्यकाल की शुभकामनाऐं प्रेेषित की गई।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
उक्त आयोजन प्रमुख रूप में राजू मेंढे, सुरेन्द्र चौधरी, घनश्याम पटले, ईश्वर उमरे, लिखेन्द्र उपराडे, आसिफ बेग, योगेन्द्र मिश्रा, अफसल बेग, सिद्धीक अंसारी, शमीम खान, संजय मुन्ना वानखेडे, लीलाराम मानकर सरपंच कंसुली, धर्मेन्द्र चुटे, छोटू चौरागड़े, कोमल काड़े, देबीलाल चौधरी, सय्यद अरशद, ईश्वर डहारे, जागृति ऐडे, मोहन भाऊ ऐडे, गणेश खोंगल, श्रीमती किरण खोंगल, सुनीता चौरागडे बहेला सरपंच, योगीता बाली, संजय बारेकर, राजा नागफासे, विजय मोरे सफिखुर्र रहमान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत जनपद पंचायत लांजी सीईओ रंजित ताराम के द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियो, आंमत्रित गणमान्यजन, अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य सहित समस्त जनो का आभार व्यक्त किया जाकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।