मध्यप्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात आगामी २८ जुलाई को जनपद पंचायत लालबर्रा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न होना है जिसको लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां जनपद पंचायतों में अपनी सरकार बनाने के लिये जोड़ तोड़ में लगी हुई है। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत लालबर्रा बालाघाट विधानसभा की सबसे चर्चित जनपद पंचायत है क्योंकि इस क्षेत्र का नेतृत्व भाजपा के कद्दावर नेता, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन करते है जो ऐन केन प्रकारेण और अपनी कुटनीति से हमेशा बहुमत नहीं होने के बाद भी इस जनपद पंचायत मेें अपना अध्यक्ष बैठाने में हमेशा ही कामयाब हुए हैै परंतु सबसे रोचक बात यह है कि हाल ही में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां बहुमत से दूर है और उनका कहना है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और वे अपनी सरकार जनपद पंचायत लालबर्रा में बनाने जा रहे है।
निर्दलियों पर टिकी है सबकी निगाहें
जनपद पंचायत लालबर्रा में कु ल २५ जनपद सदस्य निर्वाचित होकर आये है जिसमें से भाजपा समर्थित १२, कांग्रेस समर्थित ८ व ५ निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जिससे यह स्पष्ट है कि दोनों ही पार्टियों के पास बहुतम नही है और उन्हें अपनी सरकार बनाने के लिये निर्दलियों का सहारा लेना पड़ सकता है। जिससे यह साफ तौर से हम कह सकते है कि जनपद पंचायत लालबर्रा में सरकार बनाने के लिये निर्दलियों की विशेष भूमिका रहेंगी।
हमेशा जनपद पंचायत लालबर्रा में भाजपा का रहा है कब्जा
पंचायतीराज अधिनियम १९९३ के लागू होने के बाद से जनपद पंचायत लालबर्रा में हमेशा से ही भाजपा का कब्जा रहा है जिसमें १९९५ से २००० तक श्रीमती मनोरमा शुक्ला, २००० से २००४ तक कैलाश अग्रवाल, २००४ से २००९ तक श्रीमती ओमेश्वरी ठाकरे, २००९ से २०१४ तक डुलेन्द्र ठाकरे व २०१४ से अब तक श्रीमती किरण मरावी ने अध्यक्ष पद पर काबिज रही है। इस दौरान कई बार कांग्रेस को अपनी सरकार बनाने का अवसर मिला परन्तु वे हमेशा नाकाम रहे है और हमेशा ही भाजपा ने कांग्रेसियों को तोडक़र जनपद में अपनी सरकार बनाने में सफल रही है।
कांग्रेसी जनपद सदस्यों को तोडक़र सरकार बनाने में माहिर है गौरीशंकर बिसेन
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा कांग्रेसी जनपद सदस्यों को तोडक़र अपने पक्ष में लाने में महारत हासिल है और इस तरह के कारनामें वे पहले भी जनपद पंचायत लालबर्रा में कर भाजपा की सरकार बनाने में सफल हुए है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व यानि वर्ष २०१४ में जनपद पंचायत लालबर्रा की अध्यक्ष सीट अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित हुई थी जिसमें भाजपा कोई भी अनुसुचित जनजाति महिला उम्मीद्वार ने जीत हासिल नहीं कर पाई थी। जिससे यह स्पष्ट दिख रहा था कि कांग्रेस अपनी सरकार आसानी से बना लेगी परंतु कांगे्रसियों का यह सपना अधूरा ही रह गया और श्री बिसेन के द्वारा अनुसुचित जनजाति की महिला जनपद सदस्य को अपने पक्ष में लाकर अध्यक्ष पद पर बैठा दिया गया था और उन्हें भाजपा का पूर्ण समर्थन दिलवाकर अपनी सरकार बना ली थी, इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।
अनुसुचित जाति महिला के लिये आरक्षित है अध्यक्ष पद
जनपद पंचायत लालबर्रा में जनपद पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है जिसमें भाजपा से दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद की दावेदारी की है जिसमें क्षेत्र क्रमांक १४ से श्रीमती पूजा चौधरी, क्षेत्र क्रमांक १८ से देवीलता ग्वालवंशी। वहीं कांग्रेस पार्टी से क्षेत्र क्रमांक २२ से श्रीमती सुनीता भौतेकर ने की है साथ ही कांग्रेस पार्टी से उपाध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र क्रमांक ५ से देवेश विक्की गौतम ने अपनी दावेदारी की है और दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी जनपद में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है।
अध्यक्ष पद के लिए ही लड़े है चुनाव – पूजा
चर्चा में अध्यक्ष पद की दावेदार जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक १४ की जनपद सदस्य श्रीमती पूजा दीपक चौधरी ने बताया कि भाजपा के द्वारा हमारे जनपद निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के द्वारा किसी भी प्रत्याशी को अधिकृत नही किया गया था एवं हम भाजपा के समर्थक है और हमने इस चुनाव में जीत हासिल की है एवं अध्यक्ष पद के लिए ही मैने यह चुनाव लड़ी थी और अध्यक्ष को लेकर पार्टी को जो भी निर्णय होगा हमें सर्वमान्य होगा।
पार्टी का जो निर्णय होगा हमें स्वीकार है – देवीलता
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती देवीलता मनोज ग्वालवंशी ने बताया कि जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक १८ से पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था और इस बार जनपद अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है और हमने जनपद अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव लड़े है और मतदाताओं के आशीर्वाद से हमें जीत मिली है साथ ही यह भी बताया कि भाजपा की ओर से दो प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है और पार्टी का जो भी निर्णय होगा हमें स्वीकार है।
बहुमत के साथ जनपद में बनायेगें कांग्रेस की सरकार – सुनीता
कांगे्रस पार्टी समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सुनीता भौतेकर ने बताया कि सामान्य सीट से चुनाव लडक़र जीत हासिल की है और कांग्रेस पार्टी की ओर से जनपद अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है साथ ही यह भी बताया कि निर्दलीय हमारे संपर्क में है और पूर्ण बहुमत के साथ जनपद में कांग्रेस की सरकार बनायेगें।