जनपद में मेडिकल बोर्ड शिविर का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत भवन में एलिमको एवं आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के तत्वाधान में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं नवीनीकरण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जनपद सीईओ दीक्षा जैन सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शिविर का प्रारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांग लोगों के द्वारा अपनी समस्या से संबंधित डॉक्टर के कक्ष में जाकर जांच करवायी गई। इस मेडिकल बोर्ड शिविर में दिव्यांगों की जांच कर सर्टिफि केट के लिये चिन्हित किया गया। यह एक दिवसीय शिविर में विकासखण्ड के अस्थित बाधित १७७, मानसिक बाधित ७७, दृष्टि बाधित ४८, श्रवण बाधित ३७ कुल ३१० दिव्यांगजनों ने पंजीयन करवाया गया। जिनका विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण कर मेडिकल सर्टिफि केट के लिए २२५ दिव्यांगजनों को चिंहिन्त किया गया। जिसमें १५७ दिव्यांगजनों के मेडिकल सर्टिफि केट का नवीनिकरण किया गया एवं ६८ दिव्यांगजनों के नए मेडिकल सर्टिफि केट बनायें गए। जिन्हें आगामी शिविर में उपकरण के लिये चिन्हित किया जाएगा। इस दौरान देखने में आया कि क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांगजन संबंधित डॉक्टर के पास जाने के लिए इधर उधर घूमते रहे । क्योंकि भीषण गर्मी का समय होने के कारण यह शिविर का आयोजन जनपद भवन के अंदर आयोजित किया गया था जहां पर लोगों की भीड़ लगी रही। उपस्थित जनों ने कहा कि शासन के द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजन करने का उद्देश्य रहता है कि वह योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। हमारे क्षेत्र में काफ ी दिव्यांग लोग है जिन्हें इस शिविर के माध्यम से लगातार लाभ मिल रहा है और सभी प्रकार की योजनाओं का लोगों को लाभ लेना चाहिए। सरकार यह योजनाएं सभी के लिए बनाती है ताकि जीवन में परिवर्तन आ सके। इसके पहले उपकरण के लिए चिन्हित करने शिविर आयोजित किया गया था। इसमें प्रमाण पत्र बनाने और नवीनीकरण करने के लिए शिविर आयोजित था। आगामी शिविर में सभी को उपकरण के लिये चिन्हित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here