जनपद पंचायत वारासिवनी के सभाकक्ष में बुधवार को सरपंच संघ की पहली बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जनपद अध्यक्ष माया उइके जनपद सदस्य जितेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य सरपंचों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें सरपंचों को पंचायत में आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व आगामी समय में नई प्रणाली अपनाने को कहां गया। जिसमें सरपंचों के द्वारा कहा गया कि सचिव और रोजगार सहायक की बैठक होती है परंतु सरपंच की बैठक ना होने से शासन की जानकारी सरपंचों को नहीं हो पाती है। वही सरपंचों के कुछ अधिकार नाम मात्र के रह गए जिस पर जनपद अध्यक्ष के द्वारा सरपंचो से विस्तार पूर्वक चर्चा कर आश्वस्त किया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सरपंचों को भी शासकीय आदेश की कॉपी भेजी जायेगी वही प्रत्येक 3 महीने के भीतर एक बैठक आहूत कर विकास कार्य पर समीक्षा की जायेगी। जिसमे सरपंच को किस प्रकार से पंचायतों को विकास की जरूरत है और कितना विकास किया गया साथ ही अन्य प्रकार के विषयों पर सरपंचों के द्वारा चर्चा की गई। जिसके बाद सरपंचों की उपस्थिति में ब्लॉक सरपंच संगठन के गठन को लेकर चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक सरपंच संघ वारासिवनी अध्यक्ष विजय सहारे को बनाया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष भागचंद पटले श्रीमती वाणी पटले सचिव देवी प्रसाद गौतम कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बैस एवं संरक्षक जितेंद्र सिंह राजपूत देवनाथ बोपचे रुपेंद्र सोनवाने दीपक भगत रमेश नगपुरे मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश पटेल सुनील राणा को बनाया गया। जिसके बाद सभी ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई एवं पंचायत में आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को लेकर एक दूसरे सरपंच से चर्चा की और अपनी अपनी समस्याओं के संबंध में समाधान पर चर्चा विस्तार पूर्वक की गई। इस अवसर पर श्री सोनवाने रूपरेखा गौतम फागुलाल मराठे विजय सहारे संदीप वाघमारे सुभाष झाडेकर रविंद्र हनवत हंसराज कावरे डुलीचंद बोपचे देवी प्रसाद गौतम महेंद्र खोबरागडे हेमलता चौहान सुनीता बिसेन सुनीता सोनेकर रेखा राणा सुषमा मरठे सीमा राजपूत वाणी पटले अंजनी ज्ञानेश्वर पूजा गौतम दिव्या भगत टिकेश्वर राहंगडाले सहित अन्य सरपंच गण मौजूद रहे।










































