जनभागीदारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ईपीएफ के प्रस्ताव पर लगी मंजूरी

0

वर्षों से लंबित ईपीएफ की मांग कर रहे पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति कर्मचारियों में खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब जनभागीदारी समिति की बैठक में कर्मचारियों के ईपीएफ के प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगा दी गई।

जहां कर्मचारियों के ईपीएफ प्रस्ताव पर समिति की मुहर लगते ही कॉलेज में जनभागीदारी में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई देकर मुह मीठा कराया।

आपको बताए कि इन कर्मचारियों को ईपीएफ लाभ नहीं मिलने से कर्मचारियों का जीवन अंधकारमय हो गया था। वहीं उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी थी। जिसको लेकर सभी कर्मचारी वर्ष 2017 से संगठन के माध्यम उनका ईपीएफ काटे जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन ईपीएफ को लेकर जनभागीदारी समिति ने कोई फैसला नहीं लिया था जिससे समस्त कर्मचारी परेशान थे।जिन्होंने समय-समय पर संगठन के माध्यम से ईपीएफ का लाभ दिए जाने की मांग की थी।
जिसकी इस प्रमुख मांग जनभागीदारी समिति ने पूरी कर दी है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here