शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय में ३० अगस्त को क्षेत्रीय विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल की प्रमुख उपस्थिति में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विधायक जायसवाल के साथ ही जनभागीदारी समिति के सदस्य व महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित हुआ। करीब २ घंटे चली इस बैठक में सभी ने महाविद्यालय के विकास से संबंधित सुझाव रखे जिस पर विधायक जायसवाल व उपस्थित सदस्यों ने गंभीरता से विचार करते हुये रखे गये प्रस्तावों पर चर्चा की वही कुछ सुझावों को शीघ्र ही स्वीकृती प्रदान करने की बात कहीं। बैठक में उपस्थित जनों ने खासतौर पर विद्यार्थीयों के लिये वेटिंग रूम, शौचालय का निर्माण सहित अन्य विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। वही इस दौरान दैनिक वेतन भोगीयों व अतिथि शिक्षकों के मानदेय को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। जिसमें सभी ने एक मत से सभी दैनिक वेतन भोगी, कम्प्यूटर ऑपरेटर व अतिथी विद्वावन के मानदेय बढ़ाने के लिये अपनी रजामंदी दी। अंत में बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक व खनिज विकास निगम अध्यक्ष ने कहां कि जो भी प्रस्ताव सभी सदस्यगण व महाविद्यालयीन स्टॉफ ने उनके सामने रखा है। उसे तत्काल पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
इन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
गौर करने वाली बात है कि इस दौरान विधायक जायसवाल व जनभागीदारी सदस्यों के समक्ष महाविद्यालय की तरफ से बताया गया की आगामी समय में नेक विजिट होना जिसको देखते हुये विभिन्न प्रकार के प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया है जिसमे नेक विजिट खर्च, जनभागीदारी शिक्षक, कर्मचारी भृत्य का मानदेय वृध्दि, गणित हिंदी में नये शिक्षकों की भर्ती, नये प्रवेश द्वार के निर्माण की स्वीकृति, छात्र छात्राओं का साईकिल स्टैण्ड का निर्माण, मैदान समतलीकरण, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, ई लाईब्रेरी में बैठक व्यवस्था बढ़ाने, कक्ष क्रमांक ११ से १६, १७ व १८ का डिस्मेलटींग कार्य को नया बनाया जाने व महाविद्यालय में बॉटनीकल हर्बल गार्डन बनाये जाने जैसे अन्य प्रस्ताव लिये गये है।
महाविद्यालय में शीघ्र होगी ई लाईब्रेरी प्रारंभ – विधायक जायसवाल
विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहां कि यह जिले का सबसे पुराने महाविद्यालय में शामिल है। इस महाविद्यालय में दूरस्त अंचल के काफी छात्र छात्राऐं पढऩे आते है जिनकी परेशानियों को हल करना हमारा कर्तव्य है। आगामी समय में हम महाविद्यालय में कुछ कक्ष का निर्माण भी अपनी निधि से बनायेंगे ताकि छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। वही श्री जायसवाल ने बोला की शीघ्र ही महाविद्यालय में ई लाईब्रेरी की व्यवस्था बनाई जायेगी ताकि छात्र छात्रा अध्ययन कर सके। बहरहाल इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पदेन अध्यक्ष जनभागीदारी समिति केसी बोपचे, सांसद प्रतिनिधि आलोक खरे, विधायक प्रतिनिधि विनय सुराना, स्थानीय संगठन श्रीमती रीना कांसल, स्थानीय संस्था सीएल पारधी, दानदाता छगन हनवत, कृषक शैलेन्द्र सेठी, पोषक शाला प्राचार्य डीसी डहरवाल, पूर्व छात्र विक्की ऐड़े, राहुल अरोरा, वर्तमान छात्र के अभिभावक मूरत सिंह पारधी, रूपेन्द्र सोनवाने, प्रोफेसर हेमंत मंडाले, प्राचार्य डॉ.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रो.एसडी तिरपुड़े, एसएस गेड़ाम, हेमंत गनवीर, रक्षा निकोसे, मानव गजभिये सहित अन्य लोग उपस्थित थे।