जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा का हुआ आयोजन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार २४ दिसंबर को पुरे प्रदेश में जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा २ से ८ कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में लालबर्रा विकासखण्ड में ओलम्पियाड परीक्षा के लिए जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ७ परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें कक्षा २ से ८ तक के ३४८३ विद्यार्थियों ने सुबह ११ बजे से दोपहर २ बजे तक ओएमआर सीट के माध्यम से पर्चा हल किया एवं ३२ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं जन शिक्षा स्तर पर आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की विकासखण्ड स्तर पर परीक्षा आयोजित की जायेगी एवं राज्य स्तर पर होने वाली परीक्षा में पास होने पर उन्हे छात्रवृत्ति भी मिलेगी। साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा २ से ८ तक के छात्र-छात्राओं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आत्मविश्वास पैदा होता है एवं उन्हे अपनी शैक्षणिक और क्षमता कौशल को पहचाने का मौका मिलता है इसी उद्देश्य से ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नगर मुख्यालय में बनाये गये परीक्षा केन्द्र सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा में २४ दिसंबर को ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय जन शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूल में कक्षा २ से ८ में पढ़ाई करने वाले पंजीकृत कुल ५५३ विद्यार्थी में से ५४९ विद्यार्थियों ने ओएमआर सीट के माध्यम से पर्चा हल किया है और यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, किसी प्रकार का नकल प्रकरण नही बना है। आपकों बता दे कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें कक्षा २ से ८ वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल होते है क्योंकि शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा की दक्षता को परखने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते है, विशेष विषय के ज्ञान का परीक्षण करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इसी उद्देश्य से २४ दिसंबर को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें लालबर्रा विकासखण्ड में बनाये गये ७ परीक्षा केन्द्र में कुल ३५१५ में से ३४८३ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं ३२ अनुपस्थित रहे। वहीं ओलम्पियाड परीक्षा जो विद्यार्थी उत्तीर्ण कर लेता है तो वह हर शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशित करता है एवं परीक्षा से छात्र-छात्राओं को अपनी शैक्षणिक और क्षमता कौशल को पहचानने का मौका भी मिलता है। साथ ही ओलंपियाड छात्रों की योग्यता के साथ-साथ किसी विशेष विषय के ज्ञान का परीक्षण करके उन्हें भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। ओलंपियाड से स्कूली शिक्षा में छात्रों का प्रदर्शन भी बेहतर होता है क्योंकि इससे उनकी सोच और सीखने की प्रक्रिया तेज होती है। जिससे उन्हें स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कॉन्सेप्ट को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है साथ ही ओलम्पियाड छात्रों के मानसिक विकास और तैयारी के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here