जबलपुर गोंदिया के दोहरीकरण के लिए पत्र जारी

0

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल विभाग से लगातार मांग की जा रही थी कि गोंदिया से जबलपुर के बीच डबल लाइन हो ताकि बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों की आवाजाही हो तथा इस मार्ग पर भी यात्री ट्रेनें बेरोकटोक चलती रहे। गोंदिया से जबलपुर के बीच डबल लाइनिंग कार्य के लिए आदेश जारी हो जाने की जानकारी सामने आई है रेलवे महाप्रबंधक के नाम जो पत्र सोशल मीडिया में सामने आया है और जो जानकारी रेलवे से जुड़े पदाधिकारियों के माध्यम से सामने आई है उसके अनुसार यह पत्र बिल्कुल सही है और रेलवे विभाग द्वारा इस रूट पर डबल लाइनिंग कार्य के लिए फाइनल सर्वे कराने के आदेश रेलवे महाप्रबंधक को जारी कर दिए हैं, जिसमें 477 लाख रुपए की राशि इस कार्य के लिए स्वीकृत किए जाने का भी जिक्र किया गया है। पूरी संभावना बन गई है कि जल्द ही डबल लाइनिंग कार्य के लिए फाइनल सर्वे होगा और उस कार्य के बाद डबल लाइन के लिए कार्य शुरू हो जाएगा।इसके संबंध में चर्चा करने पर सांसद ढालसिंग बिसेन ने बताया कि गोंदिया से जबलपुर के बीच रेलवे रुट पर डबल लाइन के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, इसके लिए उनके द्वारा पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के लोगों से व रेलवे अधिकारियों से बात भी की। जिसके परिणाम स्वरूप से यह पत्र मिला है इसे जिले के लिए अच्छी खबर कहा जा सकता है। यह कह सकते हैं जल्द ही गोंदिया से जबलपुर के बीच डबल रेलवे लाइन होगी, इसका लाभ सीधे-सीधे जिले की जनता को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here