बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। नगर के मुलना स्टेडियम मैदान में आयोजित अंड़र 20 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को जबलपुर बनाम रायसेन के मध्य लीग मैच खेला गया। जहां खेले गए इस मैच में जबलपुर के खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 0-1 से दिन का चौथा मैच अपने नाम कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया ।तो वही लाख जतन के बावजूद भी रायसेन टीम के खिलाड़ी जबलपुर के खिलाफ एक भी गोल दागने में कामयाब नहीं हो सके। इस तरह प्रतियोगिता का चौथा दिन का मैच जबलपुर में 0-1 से अपने नाम कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। आपको बताएं कि इस लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को दिन का पांचवा मैच भोपाल बनाम मदन महल जबलपुर के मध्य खेला जाएगा। तो वही 31 मार्च को फाइनल मैच के साथ आयोजित इस राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। जहां उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन मप्र फुटबॉल टीम के लिए किया जाएगा। जिन्हें निलजी में 15 दिन का कैंप लगाकर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत अंत में 18 खिलाड़ियों का चयन कर मध्य प्रदेश अंड़र 20 टीम की घोषणा की जाएगी।
9 से 22 अप्रैल तक छ.ग. में आयोजित होगी नेशनल प्रतियोगिता- यादव
प्रतियोगिता को लेकर की गई औपचारिक चर्चा के दौरान जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि आगामी 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्वामी विवेकानंद अंड़र 20 नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना है ।जहां छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश टीम का चयन किया जा रहा है। जहां मप्र टीम का चयन कर 16 अप्रैल को टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के लिए रवाना होगी। जहां 22 अप्रैल तक फाइनल मैच खेले जाएंगे।उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से मध्य प्रदेश टीम के लिए बेस्ट खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस कर जिले सहित मप्र के नाम रौशन करेंगे।