जिले में कोरोना महामारी का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे के भीतर 148 नए मरीज सामने आ चुके हैं। अस्पताल में उपचाररत दो मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में महामारी से जंग जीतकर 102 लोग आइसोलेशन से मुक्त हुए। आज सोमवार को मिले नए मरीजों को मिलाकर कोरोना से अब तक 18 हजार 844 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 17 हजार 407 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को दो और मरीजों की मौत के बाद जिले में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 264 हो गई है।
1628 सैम्पल की रिपोर्ट मिली: सोमवार को 1268 सैंपल की रिपोर्ट वायरोलॉजी लैब से जारी की गई जबकि 902 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1173 हो गई है। 797 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज घरों में रहकर उपचार करवा रहे हैं। जिले में कोरोना से रिकवरी रेट घट कर 92.37 फीसद रह गई है।










































