जबलपुर में धीरे-धीरे बढ़ रहा बारिश का आंकड़ा, अगस्त में पहुंच सकता है कोटे के करीब

0

कभी झमाझम ताे कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। अब तक हुई कुल बारिश का आंकड़ा 16 इंच को पार कर गया है। सोमवार को हल्की फुल्की बूंदाबादी से ही काम चलाना पड़ा। लेकिन सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात से फिर शुरू हुआ फुहारों का सिलसिला अब भी जारी है। रात से अब तक 2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले वर्ष आज के दिन तक कुल 12 इंच बारिश दर्ज की गई थी। बहरहाल शहर में जिस तरह से बारिश हो रही उसे देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि अगस्त माह में बारिश अपने कोटे के करीब पहुंच जाएगी।

सक्रीय हो रहा सिस्टम: मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है जिसके कारण संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बेहतर बारिश तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले 48 घंटे के बाद जिले में एक बार फिर बेहतर बारिश की संभावना है क्योंकि सिस्टम धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है।

9 दिनों से लगातार हो रही बारिश: आसमान में पिछले 9 दिनों से मंडरा रहे बादल लगातार बरस रहे हैं। कभी झमाझम बारिश होती है तो कभी मानसूनी फुहारें शहर को गीला कर रही हैं। पिछले 9 दिनों से सूर्यदेव के दर्शन भी नही हुए है। क्योंकि आसमान पर बादलों का साया बना हुआ है। जैसे ही मौसम साफ होता है। फिर बादल छा जाते है। जानकारों की माने तो धीरे-धीरे ही सही शहर में बारिश का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। फिलहाल यह आंकड़ा 412.8 मिमी यानी 16 इंच के पार पहुंच गया है। हालांकि अभी भी जिले की औसत बारिश 52 इंच से आंकड़ा काफी दूर है।

रात होते ही ठंडक का अहसास: बारिश से नमी बढ़ जाने के कारण अधिकतम और न्यूतनम तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है। बादल और बारिश के कारण दिन का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी जिले का मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here