जबलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। मुख्य कार्यक्रम पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली। सभी कार्यक्रमों को कोरोना गाइड लाइन के तहत आयोजित किया किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी : तिलक भूमि की तलैया, कमानिया गेट और खादी भंडार बड़ा फुहारा में शहर-जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू की मौजूदगी में ध्वज फहराया गया।
नगर निगम मुख्यालय : नगर निगम मुख्यालय में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने ध्वज फहाराया।
पश्चिम मध्य रेल : पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेलवे स्टेडियम में ध्वज फहराया गया।
– शासकीय होम साइंस महाविद्यालय में प्राचार्य डा. नंदिता सरकार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट और अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।
– रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने ध्वज फहराया।
– महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।
– बिजली कंपनियो के मुख्यालय में एमडी अनय द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया।
मप्र हाई कोर्ट: मप्र हाई कोर्ट परिसरमें मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान सभी न्यायाधीश व रजिस्ट्री के अधिकारी मौजूद रहे। अधिवक्ता भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए साक्षी बने। एमपी स्टेट बार कौंसिल परिसर में भोपाल से आये चेयरमैन डा. विजय चौधरी ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस दौरान वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यपालक अध्यक्ष प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू ने राष्ट्रध्वज फहराया।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण: कलेक्टर कार्यालय में जिलाध्यक्ष कर्मवीर शर्मा ने ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारियों-सह कर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे जनता के लिए बनाई गई नीतियों का संवेदनशीलता, तत्परता और ईमानदारी से क्रियान्वयन किए जाने में अपना सहयोग दें, यही सही मायनों में गणतंत्र का मान होगा। गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण हुआ। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट के सभागार में एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर कार्यालय में ही सेवारत कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं। लोक सेवा प्रभारी शुभांगी शुक्ला ने गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख मे भर लो पानी’ की हृदयस्पर्शी प्रस्तुति दी। जबकि नगर सेना के राजकुमार गुप्ता ने ‘दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल’ से लोगों को बापू के कृतित्व की याद दिलाई। इसी कड़ी में नीति व्यास ने ‘कर्मवीर बनो ऐ लोगों..’ और राजेश गोंड़ ने ‘इस भारत की मिट्टी को रोज करो प्रणाम…’ स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी।