जबलपुर संभाग रहा प्रथम तो ग्वालियर में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

0

नगर के इंडोर स्टेडियम में 25 अगस्त को 67वीं राज्य स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता 2023 का समारोह पूर्वक समापन किया गया। यह समापन कार्यक्रम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्मिता प्रदीप जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे पार्षद मधु जायसवाल पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल विवेक एडे जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सीएम राइस के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के संगीतमय प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद योग प्रतिभागी छात्राओं के द्वारा योग कलाओं के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग की महत्वता बताते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में 9 संभाग सागर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, इन्दौर, नर्मदापुरम होशंगाबाद, जनजाति विभाग ट्राइवल से लगभग 400 छात्र छात्रा 3 वर्ग आयु 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष मे शामिल हुए वही 100 ऑफिसियल शामिल हुए। इस ओवरआल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जबलपुर संभाग द्वितीय स्थान ग्वालियर संभाग तृतीय स्थान उज्जैन संभाग ने प्राप्त किया जिसमें उपस्थित अतिथियों के हंसते उन्हें मेडल प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन तीनों आयु वर्ग में किया गया जिसमें जबलपुर से 12, ग्वालियर से 13 , उज्जैन से 7, इंदौर से 6 रीवा 2, भोपाल 2 कुल 42 प्रतिभागियों का चयन हुआ। वही कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के हंसते 67 वे राज्य स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता का ध्वज उतरवाया गया इसी के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

चलते कार्यक्रम में टूटा मंच

67 वे राज्य स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता 2023 का समापन कार्यक्रम प्रारंभ था इस दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन के बाद मंचासीन किया गया यह मंच बड़े टेबलों को मिलाकर तैयार किया गया था। जहां पर स्वागत कार्यक्रम किया जा रहा था तभी मुख्य अतिथि के सामने का मंच अचानक भरभरा कर गिर गया। इसमें यह अच्छा रहा की मुख्य अतिथि का सोफा आजू-बाजू के टेबल पर रखा हुआ था। इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता जायसवाल पूर्व नपा अध्यक्ष विशेष अतिथि श्रीमती सरिता मनोज दांदरे नपा अध्यक्ष को सुरक्षित सोफे से उतर गया। इस दौरान एक शिक्षक जो स्वागत करने जा रहे थे वह घायल हो गए जिन्हें मामूली चोटे आई है। जिस पर आनन फानन में तत्काल मंच खाली करवा कर पूरा मंच पुनः सेट किया गया। इस घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिम्मेदार पर कार्यवाही करने की बात कही गई।

इनका हुआ चयन

बालिका में 14 वर्ष अविका मिश्रा, माही दीक्षित, मानसी बंबोरिया, प्रियांशु राजपूत, परणिका दीक्षित, पूर्वी राउत, मिशा पटेल, ईशिका नरोलिया, गौरी खरे, 17 वर्ष में दीपा लोधी, कृपा मिश्रा, प्राची, पूनम वर्मा, सेंकी मेहरा, जागृति काछी, प्रिया आर्या, अनिशा, भावना विश्वकर्मा, 19 वर्ष में तनु काटेकर, कृपांक्षी परिहार, शिवानी धाकड़, अंजली विश्वकर्मा, सपना चौधरी, हिमांशी राठौर, अनुष्का धाकड, रोशनी पटेल, सिमरन कहार का चयन हुआ वही बालक में 14 वर्ष में सिद्धेश अग्रवाल, आर्यन शुक्ला, मानस यादव, साई सहगल, श्रेयांश चौधरी, गुलशन कुशवाहा, पार्थ झा, अतुल बौरासी, रूद्रप्रताप सिंह, 17 वर्ष मे मिलन बागडे, गौरव परिहार, अमन कनौजिया, स्वास्तिक राठौर, तनिष्क बगोरा, गोपाल राव, रिदम, हदेश साई, उत्सव पटेल 19 वर्ष में कृष्णा मिश्रा, कृष्णकुमार राठौर, अंशुल तिवारी, मोतीलाल कहार, आदित्यराज, गौरव गुर्जर, विवेक राव, सुगम पटेल, विशेष शर्मा शामिल है जिनका राज्य स्तर के लिए चयन किया गया है।

पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल ने पदमेश से चर्चा में बताया कि हमें गर्व है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता वारासिवनी जैसी तहसील में हो रही है और हमें देखने को मिल रही है यह तीन दिवसीय योग प्रतियोगिता थी जिसमें प्रदेश के सभी संभाग से हमारे छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी। हमारे विधायक जी ने इस स्टेडियम का निर्माण जो सोचकर किया था वहां आज सार्थक हुआ मुझे गर्व है इस स्टेडियम में ऐसी प्रतिभाशाली बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीमती जायसवाल ने बताया कि हमारा सपना साकार हुआ है हमने हमारे नगर पालिका ने विधायक जी ने पूरा प्रयास किया है कि यहां पर बच्चों को कोई असुविधा न हो। आने वाले समय में दोगुनी सुविधा उपलब्ध करवाएंगे की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं यहां आयोजित होती रहे। वारासिवनी तहसील में ऐसी प्रतियोगिता होना हमारे लिए गर्व है हमारी बेटी तनु कटेकर से मिलन हुआ उन्हें हमने बधाई दी और गर्व है कि हमारी बेटियां भी अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रही है वह नेशनल खेलने जाएगी। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी भी ऐसे ही कठोर परिश्रम करें ताकि वह राज्य और नेशनल तक खेलने जाये साथ ही इन सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हु।

जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार उपाध्याय ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा जहां पर आम नागरिक व जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा। 10 संभाग आदिम जाति कल्याण विभाग के बच्चे इसमें शामिल हुए जो 22 अगस्त से 25 अगस्त तक चली इसमें 21 छात्र और 21 छात्राओं का राष्ट्रीय के लिए चयन किया गया। श्री उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में हमें किसी प्रकार की कमी नहीं लगी मंच की पटिया खसकने से ऐसा हुआ होगा परंतु कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है और लाइट के लिए विद्युत विभाग को बोला गया था परंतु मौसम की खराबी के कारण बिजली आती जाती रही और जनरेटर की व्यवस्था नहीं कर पाये। पहले दिन सागर संभाग को कुछ समस्या हुई थी जिसमें हमने सुधार कर दिया था परंतु मंच व अन्य जो भी समस्या रही है उसके लिए नोडल अधिकारी एवं आयोजन समिति से चर्चा कर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here