जब पाकिस्तानी पत्रकार ने भैंस का लिया इंटरव्यू, पूछा- लाहौर आकर कैसा लगा, ऐसे मिला जवाब

0

Viral Video: दुनिया भर में मौजूद इस्लाम धर्म के लोगों के लिए ईद-उल-अजहा यानी बकरीद बड़ा ही महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस पर्व को ये लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। इस दौरान कुर्बानी की परंपरा मनायी जाती है जिसमें बकरा, ऊंट या भैंस की कुर्बानी दी जाती है। पाकिस्तान के लाहौर में भी कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। जिसे लेकर एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक पाकिस्तानी रिपोर्टर खेत में भैंस का इंटरव्यू ले रहा है। जिसे नैला इनायत नाम की एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

वीडियो को पोस्ट करते समय एक मजेदार कैप्शन लिखा गया है, जिसे पढ़ने मात्र से आपकी हंसी छूट जाएगी। इसमें लिखा है कि ‘‘अब अमीन हफीज के बिना मवेशियों का साक्षात्कार किए ईद क्या है..’’ इस इंटरव्यू के मजेदार वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर अमीन हफीज एक भैंस से सवाल जवाब करते हैं। उन्होंने भैंस से पूछा कि राजधानी लाहौर आने पर कैसा लग रहा है? 28 सेकेण्ड के इस वीडियो क्लिप में हाफिज अपना दूसरा सवाल करते हैं कि लाहौर कैसा लगा आपको? लाहौर का खाना अच्छा लगा के आपके गांव का खाना अच्छा लगा?

इस पूरे वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर भैंस के सिर पर थपथपाते हुए दिख रहा है। क्योंकि बैकग्राउंड में खड़े लोग इंटरव्यू सेशन के दौरान खूब हंस रहे थे। इस वीडियो को अब तक 6.4 हजार से अधिक लोगों ने देख चुके हैं। सैकड़ों लाइक और रीट्वीट के अलावा कई यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अब आप खुद ही इस वीडियो को देखकर आनंद ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here