पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक एक शो में रोते हुए नजर आये। शोएब इस शो में 13 साल पुरानी एक बात को याद कर भावुक हो गये थे। तब पाक टीम को टी20 विश्वकप में जीत मिली थी।
इस जीत के साथ ही टीम 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप की हार से भी उबर गयी थी। 2007 में पाक टीम को फाइन में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तब शोएब बेहद हताश को गये थे लेकिन दो साल बाद ही टीम को मिली जीत से टीम का उत्साहि लौट आया था। शोएब के अनुसार तब वह भी उस टीम में शामिल थे।
शोएब ने कहा कि जब हम 2009 में टी20 के विश्व चैम्पियन बने थे, तो उस समय मैं नया-नया ही टीम में आया था। तब कप्तान यूनिस खान ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम ट्रॉफी उठाओगे। एक नए खिलाड़ी के लिए यह बड़ी बात थी। कप्तान की इस सोच और उस पल को याद कर ही शोएब की आंखें भर आयीं। उस खिताबी मुकाबले में शोएब ने 22 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। .