जमीन की बम्फर खरीदी बिक्री

0

बालाघाट में जमीन खरीदी बिक्री के रिकॉर्ड में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह खरीदी पिछले पूरे रिकार्डों को तोड़ते हुए कहीं ज्यादा आगे निकल गई है। जिससे शासन को जमीन खरीदी बिक्री से होने वाले राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।

जमीन की रजिस्ट्री कि पिछले और वर्तमान आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2019-20 के दौरान जिले के भीतर 3654 रजिस्ट्री हुई थी वहीं इस बार कोरोना संक्रमण काल होने के बावजूद भी अप्रैल मई महीने में रजिस्टर नहीं के बराबर दर्ज की गई उसके बाद रजिस्ट्री की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ी कि रोजाना 30 रजिस्टर के हिसाब से 15 दिसंबर तक 3751 रजिस्टर में दर्ज कर ली गई है। यह आंकड़ा जनवरी-फरवरी मार्च महीने में कहीं और आगे निकल जाएगा।रजिस्ट्री से होने वाली बंपर कमाई और लोगों को सुविधा देने के हिसाब से कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस स्थान भी बदल दिया गया पहले वाले से इस कार्यालय को अब ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया जिससे रजिस्ट्री करने पहुंचने वाले लोगों को सीढ़ी चढ़ने में परेशानी ना हो। निश्चित ही बालाघाट के लोगों ने एक बार फिर दिखा दिया कि समय कितना भी मुसीबत भरा हो। लेकिन उनका जमीन खरीदी बिक्री का मोह कम होने नहीं वाला है। नतीजा कोरोना सक्रमण काल में जब 2 महीने तक लोग घरों में बैठे थे। सब कुछ बंद था और ऐसा लग रहा था कि इस दौरान लोग संभलकर खर्च करेंगे। लेकिन जमीन की खरीदी बिक्री और रजिस्ट्री के आंकड़ों को देखकर कहीं से भी यह नहीं लग रहा कि जिले के भीतर लोगों की अर्थव्यवस्था थोड़ी डगमगाई हो। आंकड़ों को देखकर पंजीयन विभाग ने सीधी फूले नहीं समा रहा होगा और कोशिश यही करेगा कि यह आंकड़ा और अधिक बेहतर हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here