जयराम रमेश बोले- TMC के लिए दरवाजे खुले, कांग्रेस अब भी गठबंधन को तैयार

0

लोकसभा चुनावों से पहले देश में सियासी माहौल गर्म है। भाजपा ने 195 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर बाजी मार ली है। वहीं कांग्रेस अभी इंडिया गठबंधन के क्षेत्रीय दलों के साथ सीट शेयरिंग पर माथापच्ची ही चल रही है। 

West Bengal: टीएमसी से गठबंधन को तैयार कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल होने के दरवाजे अब भी खुले हैं। बता दें, ममता बनर्जी पहले इंडिया गठबंधन का हिस्सा थीं और नरेंद्र मोदी को हराने की मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस ने ढीलापन देखते हुए हाथ खींच लिए थे। ममता ने ऐलान कर दिया था कि बंगाल की सभी 42 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लडे़गी और कांग्रेस-वाम दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट की आखिरी बैठक जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। सभी मंत्री और बड़े नेता बैठक में उपस्थित हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की यह आखिरी बैठक है। बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया जाएगा। बता दें, चुनाव आयोग किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लग जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here