फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स को स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक सीन देने होते हैं। कई बार इन स्टार्स को ऐसे सीन भी शूट करने पड़ते हैं जिनमें वो काफी असहज हो जाते हैं। ऐसा ही एक सीन शूट करने के दौरान एक्टर दिलीप ताहिल बेकाबू हो गए थे। दरअसल वह मशहूर अदाकारा जयाप्रदा के साथ एक मूवी के लिए इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे। इस दौरान वह सीन में इतना खो गए कि उन्होंने असल में जयाप्रदा को कसकर पकड़ लिया। कई बार खुद को छुड़ाने की कोशिश के बावजूद दिलीप रोल से बाहर नहीं आए। उनकी हरकतों से जयाप्रदा को गुस्सा आ गया। एक्ट्रेस ने सेट पर सबके सामने दिलीप को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
जयाप्रदा के इस एक्शन से हर कोई हैरान रह गया। पूरे सेट पर सन्नाटा पसर गया। काफी देर तक फिल्म की शूटिंग रुकी रही, लेकिन दोनों को समझाने के बाद इस सीन को दोबारा शूट किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूवी में अभिनेता दिलीप ताहिल हैं खलनायक के रूप में थे। वह रेप सीन फिल्माते वक्त ज्यादा सीरियस हो गए थे। वह अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ काम कर रहे थे।
उन्हें अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ एक इंटिमेट सीन शूट करना था। सेट पर पूरी कास्ट मौजूद थी। इस सीन की शूटिंग शुरू होते ही अचानक अदाकारा असहज होने लगीं। दिलीप ने उन्हें बाहों में कस कर पकड़ लिया। लंबे समय से एक्ट्रेस खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं मगर कामयाब नहीं हुईं। ऐसे में जब जयाप्रदा को अहसास हुआ कि उनके को-स्टार दिलीप गंभीर हो गए हैं। उन्होंने एक्टर को थप्पड़ मारा और कहा, ये रील लाइफ है रियल लाइफ नहीं।










































