जल जीवन मिशन की नई पानी टंकी पर पुरानी पाइपलाइन लगा रही ग्रहण

0

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी के बनियाटोला में पीएचई विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नई पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। परंतु योजना की पाइपलाइन का विस्तार पूरे ग्राम में नहीं किया गया है उल्टा इस योजना को पुरानी पाइपलाइन से जोड़ दिया गया है। इस परिस्थिति में ग्रामीणों को पानी का संकट बना हुआ है जिसमें ग्रामीणों को पर्याप्त पानी नल के माध्यम से नहीं मिल पा रहा है तो वही ग्राम में ऐसे कई परिवार है जिनके घर में नल जल योजना का कनेक्शन तो है परंतु उसे पानी की जगह हवा आती है। ऐसे में ग्राम के अधिकांश लोगों को ग्राम के दूसरे जल स्रोत का सहारा लेना पड़ रहा है जिसके लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग को कर दी गई है परंतु किसी के द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेकर निराकरण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को परेशान होकर इधर-उधर गुहार लगानी पड़ रही है। जिसमें ग्रामीणों में पंचायत और विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है जिनके द्वारा मांग की जा रही है कि नल जल योजना की जब नई पानी टंकी का निर्माण किया गया है तो उसमें पाइपलाइन का भी नया विस्तार किया जाये जिससे कि प्रत्येक घर के पीछे तक पानी पहुंच सके।

ग्रामीण गहरे गड्ढे से ले रहे पानी

बनियाटोला में पुरानी नल जल योजना कई वर्षों पहले निर्माण की गई थी जिससे ग्राम के तत्कालीन स्थिति में सीमित मकान को पानी उपलब्ध करवाया जाता था। परंतु समय के साथ ग्राम का विस्तार और परिवार का विस्तार हुआ परंतु योजना का विस्तार नहीं हो पाया जिस कारण से उक्त पाइप लाइन जमीन के गहरे भाग में दबाने से घर में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इस परिस्थिति में ग्रामीणों के द्वारा आंगन में रोड किनारे गहरा गड्ढा कर पानी प्राप्त किया जा रहा था परंतु नई पानी टंकी दूरी पर होने के कारण पूर्व के उन मकानों में जहां पर्याप्त रूप से पानी नहीं मिलता था उन्हें अब अपनी ही मिलना बंद हो गया है। जिससे ग्रामीण और ज्यादा परेशान है वही यह गड्ढे से बरसात के समय जान का जोखिम बना रहता हैं जहां बारिश का पानी भर जाता है जिससे पीने का पानी लेना तो दूर लड़के बच्चों का भी डर बना रहता है।

ग्रामीण श्रीमती देवकन्या राउत ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि ग्राम में नल जल योजना से पर्याप्त पानी नहीं मिलता है दो से चार डब्बे या अधिकांश 10 डब्बे पानी मिलता है फिर हमें बाहर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी तय कर कुएं से पानी लाना पड़ता है गांव के बाहर कुआँ है। ऐसे में हमें पानी की भारी समस्या बनी हुई है पानी हमें नल जल योजना से नहीं मिल रहा है और ना ही हमारे वार्ड में कोई हैंडपंप है जबकि हमारे यहां की नल जल योजना की वितरण प्रणाली खराब है। इसके बारे में हम शिकायत करके थक गए हैं पर कुछ नहीं हुआ है कोई भी इधर ध्यान नहीं दे रहा है हम सिर्फ पानी चाहते हैं।

ग्रामीण राकेश राउत ने बताया कि पानी की टंकी बनी हुई है जिससे पानी की सप्लाई चालू है किंतु पानी उतना नहीं मिल पाता है जीतने की जरूरत होती है। नया पाइप केवल टंकी में लगा है बाकी पुरानी नल जल योजना के पाइप को जोड़ दिया गया है जिससे पानी अभी दे रहे हैं। यह पाइपलाइन उस समय डाली थी जब ग्राम के सरपंच श्री बाटे थे वह भी चीनी मिट्टी की है तब से पाइपलाइन ना डाली गई है और ना बदली गई है। हमने सरपंच से चर्चा करें तो वह ठेकेदार से बात करूंगा या बात हो गई है इस प्रकार का जवाब देते हैं जबकि अभी फाइनल काम नहीं हुआ है क्योंकि प्रत्येक घर में पानी बराबर नहीं मिल रहा और ना ही कनेक्शन नया मिल रहा है।

ग्रामीण आशीष कटरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नहीं पानी टंकी बनी है उससे नई पाइपलाइन पूरे ग्राम में नहीं डाली गई है पुरानी पाइपलाइन है उसी से पानी दे रहे हैं तो हम पहले की ही तरह गढ्डों से पानी निकल रहे हैं क्योंकि नल जमीन से बहुत नीचे है। समस्या यही है कि पानी का पाइप हमारे घर के अंदर से पीछे तक नहीं जा पा रहा है बारिश में गढ़ों में पानी भरा रहने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और जो पानी वितरण हो भी रहा है तो वह पानी आधे गांव को मिलता है आधे गांव को बाहर से पानी लाना पड़ता है। जिन्हें पानी मिलता है वह भी पर्याप्त नहीं है जिसकी शिकायत तो हमने करें है पर कुछ नहीं हुआ है हम चाहते हैं की नई पाइपलाइन बिछाई जाये।

श्रीमती लक्ष्मी वरकड़े ने बताया कि हम बनियाटोला के रहने वाले हमारे घर में पानी आता ही नहीं है बिल्कुल भी नहीं आता नल जल का हमारे यहां कनेक्शन है उसके बाद भी हम कुएं से पानी लाने जाते हैं। यह जो नल का कनेक्शन है वह जमीन से बहुत नीचे है जो ऊपर होना चाहिए इसकी हमने शिकायत करें पर कोई सुनने तैयार नहीं है। हर महीने पानी का पैसा लेने आ जाते हैं 60 रुपए पर दो वर्ष से हमारे घर पानी नहीं आ रहा है तो भी पंचायत के लोग टैक्स लेने आते हैं 1 वर्ष से हमने पानी का पैसा दिया नहीं है हम कैसे उन्हें पानी का पैसा दे दे जब हमने पानी लिया ही नहीं है। 2 साल से पानी उल्टा हमें आधा किलोमीटर से लाना होता है परिवार को समस्या होती है सुबह काम पर जाने वाले को समस्या है। इस समस्या का निराकरण जल्द होना चाहिए।

इनका कहना है

बनियाटोला में पुरानी नल जल योजना थी जिसके लिए जल जीवन मिशन के तहत जो पानी की टंकी बनी उसमें पाइपलाइन के कार्य को नहीं दिया गया था क्योंकि पुरानी पाइपलाइन थी। परंतु वहां पर पाइपलाइन की समस्या बनी हुई है जिसे पुनः योजना बनाकर नए कार्य में शामिल किया जाएगा और नई पाइपलाइन डाली जाएगी ताकि हर घर में पानी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here