क्षेत्रभर मे जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल पहुंचाये जाने के उद्देश्य से पाईप लाई विस्तारीकरण एवं नवीन पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।कई स्थानों पर जहां कार्य पूर्ण हो गया है तो अनेक स्थानों पर बरसात के कारण कार्य बंद पड़ा हुआ है।लेकिन पाईप लाईन विस्तारीकरण के कार्य के दौरान संबंधित कार्य करने वाले ठेकेदार ने ग्राम पंचायतों द्वारा बनाई गई पक्की सीमेंट सड़कों को मशीनों के माध्यम से तोड़कर पाईप लाईन बिछा तो दी गई है किंतु इन तोड़ी गई सीमेंट सड़कों का ठेकेदार ने सुधार कार्य ना कर उसे वैसी ही स्थिति मे खुला छोड़ दिया है। जिसके कारण अब इन सड़कों से वाहनों की आवाजाही सहित लोगों को आवागमन करने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि इस संबंध मे पूर्व मे ही जिला कलेक्टर महोदय द्वारा तोड़ी गई सीमेंट सड़कों की 15 दिनों मे मरम्मत करने के निर्देशन संबंधित कार्य करने वाले ठेकेदारों को दिये गये है।बावजूद ठेकेदारों द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है।जबकि इसके अलावा जलजीवन मिशन का कार्य करने वाले ठेकेदारों ने सीमेंट सड़क ही नही अपितु अन्य कच्चे मार्गो पर भी खुदाई की है और अब बरसात के इन दिनों मे उन स्थानों पर भारी कीचड़ तो अनेक स्थानों पर समुचित भराई नही किए जाने से नालियां धसक कर गड्ढों मे तब्दील हो गई है।जिससे राहगीरों के लिए आवागमन करना परेशानियां उत्पन्न कर रहा है।इस समस्या के शीघ्र समाधान करवाये जाने ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस समस्या को गंभीरता से लेकर संबंधित कार्य करने वाले ठेकेदारों को सड़कों की मरम्मत करवाये जाने के सख्त निर्देश देकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।