प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बुढ़िया अंतर्गत आने वाले ग्राम अलीपुर थाना लामता निवासी रामकली पति जगला उयके उम्र 38 वर्ष ने घर में रखी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया मृतक के पति जगला उयके बताते हैं कि वह घर पर नहीं थे उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी ने अज्ञात कारणों से घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया है जिस पर वह घर पहुंचा और रामकली बाई को उपचार हेतु लामता उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
किंतु स्थिति को बिगड़ते देख कर महिला को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया किंतु रास्ते में ही रामकली ने दम तोड़ दिया आपको बता दें कि मृतिका ने कीटनाशक का सेवन क्यों किया इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है वहीं रात्रि का समय होने की वजह से अभी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है कल शीघ्र ही पुलिस द्वारा पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु डायरी संबंधित थाने को भेजी जाएगी