मलाजखंड थाने के पाथरी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम मुरकुट्टा में किसी ग्राम के 17 वर्ष युवक रूपलाल पिता रमहु मरकाम की सांप के काटने से मौत हो गई। बीती रात यह घटना उस समय हुई जब यह युवक अपने घर में सो रहा था। मलाजखंड पुलिस ने इस युवक का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपलाल मरकाम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी एक बड़ी बहन है और उसकी शादी हो चुकी है। रूपलाल अपने माता-पिता के साथ खेती किसानी का काम करता था। 27 जुलाई की रात्रि रूपलाल अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर में सो रहा था। रात्रि 1:00 बजे करीब उसके दाहिने हाथ की अंगुली में किसी जहरीले सांप ने काट दिया। रात्रि में अस्पताल साधन नहीं होने के कारण 27 जुलाई को सुबह 6:00 बजे करीब रूपलाल मरकाम को उपचार के लिए मोटरसाइकिल से बिरसा के अस्पताल लाये किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। मलाजखंड पुलिस थाने के उप निरीक्षक कलीराम उइके ने मृतक रूपलाल मरकाम की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। और धारा 194 नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।










































