जान्हवी संग डरे हुए राजकुमार राव का रोमांस, रूही फिल्म का दूसरा गाना ‘किस्तों’ हुआ रिलीज

0

मुंबई: राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा अभिनीत फिल्म रूही का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। यह गाना हमें राजकुमार के स्क्रीन कैरेक्टर के बारे में काफी कुछ बताता है और इसमें जान्हवी की ऑन स्क्रीन मासूमियत देखने को मिल रही है। उनका अपहरण करने के बाद, राजकुमार उन्हें एक सुनसान जगह पर रखते हैं और नजर होती है एक्ट्रेस को बस में कर चुकी चुड़ैल पर।

गाने में डर के साथ राजकुमार का जान्हवी संग रोमांस नजर आ रहा है। जान्हवी किस्तों गाने की शुरुआत के साथ एक्ट्रेस को फूलगोभी की पेशकश करते हुए नजर आ रहे हैं। राजकुमार को यह कहते हुए सुना जाता है, ‘फूल है गोभी का, सब्ज़ी मत समझना, प्यार है भवरे का, हमदर्दी मत समझना।’

पहले तो जान्हवी को किडनैप करने वाले राजकुमार के साथ रहना बुरा लगता है लेकिन फिर वह लगातार उसका ख्याल रखना शुरू कर देते हैं और दोनों नजदीक आते हुए दिखाई देते हैं। सचिन-जिगर द्वारा बनाई गए इस गाने पर यह मधुर सांख्य जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here