जापान ने अपना ही रॉकेट तबाह किया:सेकेंड स्टेज इंजन स्टार्ट नहीं हुआ, इसमें मिसाइल का पता लगाने वाली सैटेलाइट थी

0

जापान ने अपने H3 मिडियम रॉकेट को मंगलवार को लिफ्ट-ऑफ के बाद तबाह कर दिया। जापान की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) से लॉन्च होने के बाद रॉकेट का सेकेंड स्टेज इंजन फेल हो गया। इसके बाद JAXA ने रॉकेट को सेल्फ-डिस्ट्रक्ट सिग्नल भेज दिए।

रॉकेट में एक ALOS-3 ऑबजर्वेशनल सैटेलाइट थी। ये एक डिजास्टर मैनेजमेंट सैटेलाइट है, जिसमें एक इंफ्रारेड सेंसर लगा हुआ था। इसकी मदद से नॉर्थ कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल को डिटेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इस रॉकेट का इस्तेमाल सरकारी और कॉमर्शियल सैटेलाइट्स को पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाने के लिए भी किया जाता था।

लॉन्चिंग के बाद रॉकेट में दिखी गड़बड़ी
मंगलवार की सुबह करीब 10:37 बजे रॉकेट को स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। शुरुआत में इसे मिशन को सफल बताया गया। लेकिन कुछ देर बाद रॉकेट में गड़बड़ी नजर आने लगी। स्पेस एजेंसी JAXA से अनाउंसर ने कहा- रॉकेट की स्पीड कम होती नजर आ रही है। सेकेंड स्टेज इंजन के स्टार्ट होने की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

लॉन्चिंग के बाद रॉकेट में दिखी गड़बड़ी
मंगलवार की सुबह करीब 10:37 बजे रॉकेट को स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। शुरुआत में इसे मिशन को सफल बताया गया। लेकिन कुछ देर बाद रॉकेट में गड़बड़ी नजर आने लगी। स्पेस एजेंसी JAXA से अनाउंसर ने कहा- रॉकेट की स्पीड कम होती नजर आ रही है। सेकेंड स्टेज इंजन के स्टार्ट होने की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here