बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने जिम का एक फनी वीडियो अपने शेयर किया है। इस वीडियो में रितेश जिम में वर्कआउट करते हुए दिख रहे हैं। लेग वर्कआउट के बाद वह खड़े होकर अपने मजेदार अंदाज में लंगड़ाते हुए वॉक करते दिखाई दिए। रितेश ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ‘लेग एक्सरसाइज के साइड इफेक्ट्स’। उनके इस वीडियो में एक फैन ने लिखा ,’सर आप बेस्ट हैं, बहुत ही फनी’। बता दें, रितेश को हमेशा फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना गया है। मस्ती, हाउसफुल और धमाल जैसी अपनी फिल्मों के साथ रितेश ने दर्शकों को खूब हंसाया हैं।










































