जिलाधीश गिरीश मिश्रा ने किया शंकर तालाब में चल रहे कार्य का निरिक्षण

0

नगर के सबसे महत्तवपूर्ण जलस्त्रोत शंकर तालाब में किये जा रहे सौंदयीकार्य का अचानक कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने निरिक्षण किया और कार्य में हो रहे विलंबता के संबंध में ठेकेदार से चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौरतलब है की जिलाधीश गिरीश मिश्रा अचानक ही वारासिवनी पहुॅचे थे। जिन्होने शंकर तालाब के निरिक्षण कार्य के बाद सीधे नगर पालिका का रूख कर लिया है और वहां पहुॅचकर नपा की समस्त शाखाओं की फाईलों का सघनता से निरिक्षण कर सीएमओं दीक्षा डहेरिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

किस वजह से कार्य में हो रहा विलंब ठेकेदार से की चर्चा

पद्मेश को जानकारी देते हुये जिलाधीश गिरीश मिश्रा ने बताया की वे शंकर तालाब के सौंदर्यीकार्य में हो रहे विलंब एवं किस तरह का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है इस बात का निरिक्षण करने आये थे। इस दौरान उन्होने पाया की शंकर तालाब का सौंदयी कार्य काफी अधूरा पड़ा है। जिस पर उन्होने ठेकेदार से चर्चा की ठेकेदार ने बताया की उसे राशि अप्राप्त हो रही है। ऐसे में उन्होने नगर पालिका सीएमओं से चर्चा की जिस पर उन्होने बताया की हॉल ही में नपा को शासन द्वारा प्रदान की गई राशि से हम लोगों में नपा कर्मीयों को वेतन दिया है। आगामी राशि प्राप्त होते ही हम शंकर तालाब का सौंदर्यीकार्य कर रहे ठेकेदार को भुगतान देंगे। श्री मिश्रा ने आसपास शंकर तालाब में किये गये अतिक्रमण के बारे में कहा की अगर ऐसा हुआ है तो सीमांकन करवाकर अतिक्रमणकारियों के निर्माण कार्य को तोड़ा जायेगा।

नपा से सीधे खैरलांजी के लिये हुये रवाना

जिलाधीश श्री मिश्रा शंकर तालाब के बाद सीधे नगर पालिका कार्यालय पहुॅचे और समस्त विभागों की फाईलों का निरिक्षण किया। करीब श्री मिश्रा २ घंटे तक नगर पालिका में रहे। इस दौरान हर विभाग के प्रमुखों से चर्चा की और फाईलों का सूक्ष्मता के साथ निरिक्षण किया तत्पश्चात वे सीधे खैरलांजी के लिये रवाना हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here