जिला अधिवक्ता संघ के 21वें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव और सहसचिव के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला 419 अधिवक्ता 20 दिसंबर को अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वही ग्रंथपाल ,कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए एक ही फॉर्म आने के कारण उन्हें निर्विरोध कर दिया गया है। जिनकी अधिकारी घोषणा 20 दिसंबर को की जाएगी। साथ ही एक महिला अधिवक्ता के द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद एक कार्यकारिणी सदस्य का पद खाली होने की वजह से पुनर्निर्वाचन करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। या फिर नई समिति के द्वारा गठन किया जाएगा। आपको बताएं की दो वर्षीय कार्यकाल के लिए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रवेश मलेवार, अरविंद रॉय एवं आनंद टेंभरे चुनाव मैदान में है। तो वही उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक शर्मा और मीना कुर्वे, सचिव पद के लिए महेन्द्र मधु बिसेन, सुनील यादव और माधुरी कटरे ब्रम्ह, सहसचिव पद के लिए आनंद मेश्राम, डिगम्बर ढेकवार, डिल्लनसिंह ताराम, रशीद अहमद और संगीता नागेश्वर चुनाव मैदान में है। जबकि संघ के अन्य पदो कोषाध्यक्ष पर पर संजय अग्निहोत्री, ग्रंथपाल पद पर धनंजय देशमुख और 10 कार्यकारिणी सदस्य में इस वर्ष 09 कार्यकारिणी सदस्यों के होने से सभी सदस्य सत्यप्रकाश सुलके, गितेश्वरी कुंजाम, दिनेश्वरी राणा, आनंद गजभिए, अनिल अग्रवाल, शुभम बोस, तिलक कावरे, राकेश सिंगारे और सायरा शेख, निर्विरोध निर्वाचित हो गए है, हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा, मतगणना के बाद की जाएगी। जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि जिले में 419 अधिवक्ता मतदाता है। जो 20 दिसंबर को अपना मत का प्रयोग करेंगे अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार है। उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार है।तो वही सह सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि कोषाध्यक्ष ग्रंथपाल और कार्यकारिणी के सभी सदस्य निर्विरोध हो गए हैं जिनकी अधिकारी घोषणा अभी बाकी है। 20 दिसंबर को 9:30 बजे से मतदान शुरू होगा और 3:30 बजे मतदान समाप्त होगा साथ ही 4:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। देर रात तक परिणाम आ जाएंगे