पत्नी के साथ नहीं चलने से गुस्साए युवक ने अपने पत्नी के सामने ही ब्लेड से अपना गला काट दिया । 15 अक्टूबर को 4:30 बजे करीब यहां घटना शहीद भगत सिंह जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हुई। इस युवक की इस हरकत को देख कुछ लोग दहशत में आ गए वही इस युवक की पत्नी,पति द्वारा स्वयं का गला ब्लेड से कांटे जाने के बाद वहां से फरार हो गई। यह घटना पति पत्नी के बीच विवाद के चलते हुए। गला कटने से खून से लथपथ युवक अजय पिता जयराम मसखरे 30 वर्ष ग्राम खिड़की टोला थाना हट्टा निवासी है। जिसे लोंगो ने पकड़ कर जिला अस्पताल लाकर भर्ती किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय मसखरे लोहा सेंट्रिंग का काम करता है। जिसके परिवार में पत्नी दो बच्चे माता-पिता और एक भाई और एक बहन है। बताया गया है कि अजय मसखरे, पत्नी मीरा मसखरे और दो बच्चे के साथ अलग रहता है। गणेश उत्सव के पहले अजय काम करने के लिए नागपुर गया था किन्तु तबीयत खराब होने पर वह गणेश उत्सव की पंचमी को वापस हो गया था और बालाघाट काम करने आ रहा था। इसी दौरान अजय की बड़ी लड़की प्रतिज्ञा 4 वर्ष की तबीयत खराब होने पर उसने अपनी पत्नी मीरा से बोला था कि लड़की को हट्टा के डॉक्टर को दिखा देना किंतु मीरा ने बेटी मीरा को डॉक्टर के पास इलाज करवाने नही ले गई और दूसरे दिन उसने 1000 रुपये का कंबल खरीद ली थी। इसी कंबल खरीदने को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और मीरा ने अपने पति अजय को नाखूनों से नोच डाली और उसका कपड़ा फाड़ डाली थी यह घटना गणेश विसर्जन के दूसरे दिन हुई थी। पति से झगड़ा होने के बाद मीरा ने अपने माता-पिता को फोन करके बुलाई थी। तब मीरा का पति अजय घर में नहीं था। जिसके सुने में मीरा ने 6 थैला में पूरा सामान रख कर अपने छोटे बेटे प्रेम को लेकर अपने माता पिता के साथ अपने मायके ग्राम बड़ी कुम्हारी बालाघाट आ गई थी। जिसने परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन पेश की थी। पहले दो बार बुलावा हो चुका था। 15 अक्टूबर को परामर्श केंद्र में दोनों को बुलाया गया था। जहां पर अजय ने अपनी पत्नी मीरा को समझौता करवा कर साथ चलने के लिए बोला ।किंतु मीरा जाने से इनकार हो गई । जिसके बाद अजय अपनी बहन से मिलने के लिए जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर आया था वहीं पर उसकी पत्नी मीरा भी किसी से मिलने ट्रामा सेंटर में आई थी। ट्रामा सेंटर के नीचे अजय और उसकी पत्नी आमने-सामने हो गए तब अजय ने पत्नी मीरा को मनाने का प्रयास किया और समझौता करके घर चलने के लिए बोला किंतु मीरा ने अजय के साथ चलने से इनकार कर दी । जिससे अजय आवेश में आ गया और उसने ब्लेड अपने गले पर चला दी। बुलेट के वार से अजय लहूलुहान हो गया था। अजय की इस हरकत से समीप खड़े लोग दहशत में आ गए और अजय की इस हरकत को देख उसकी पत्नी मीरा अपनी माँ के साथ वहां से फरार हो गई। गला कटने से अजय खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पहुंच चुका था जिससे वहां के लोगों ने पकड़ कर तुरंत जिला अस्पताल सर्जिकल वार्ड लाए जहां उसे भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले ने घायल अजय का बयान देकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली भिजवा दी है।