जिला अस्पताल के परिसर स्थित शहीद गार्डन में स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के ऊपर गिरा पेड़

0

बालाघाट शहीद भगत सिंह शासकीय जिला अस्पताल परिसर के शहीद गार्डन में स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के ऊपर पेड़ धराशाई हो गया किंतु शहीद भगत सिंह की इस प्रतिमा को खरोच तक नहीं आई किंतु चारों तरफ लगी स्टील की रेलिंग टूट गई। पिछले 10,12 दिनों से जिला अस्पताल परिसर में स्थित शहीद गार्डन के पास लगे गुलमोहर का झाड़ झुकते जा रहा था और वहां से आने जाने वालों पर रोक लगाने के लिए रस्सी बांधी गई थी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पेड़ को काटे जाने के संबंध में नगर पालिका को सूचित किया गया किंतु नगर पालिका के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया और पेड़ धराशाई हो गया

जानकारी के मुताबिक तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे के कार्यकाल में बालाघाट के मुख्य चौक के लिए शहीद भगत सिंह और शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा बनवाई गई थी ।चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तो हनुमान चौक में स्थगित कर दी गई किंतु शहीद भगत सिंह की प्रतिमा जिस स्थान पर स्थापित किया जाना था वहां पर विरोध होने पर इस प्रतिमा को नगरपालिका परिसर में ही रख दिया गया था। सन 2014 मैं जिला अस्पताल परिसर मैं शहीद गार्डन का निर्माण करवाया गया और 7 फरवरी 2014 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के मुख्य अतिथि और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की प्रमुख अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी की अध्यक्षता में जिला अस्पताल परिसर में के गार्डन में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण और शहीद गार्डन का लोकार्पण किया गया था। लोकार्पण के दौरान यहां पर हरियाली के लिए वृक्ष लगाए गए थे और इन वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की गई थी। हालात बदलते गए और अब यह गार्डन उजाड़ हो गया जो हरियाली को तरसता रहा है। इस शहीद गार्डन में लगे ट्री गार्ड मैं मरीजों के कपड़े चादर सुखाए जाने लगे तो वही सुरक्षा के अभाव में मवेशी भी इस गार्डन में दिखाई देने लगे। उजाड़ बना इस शहीद गार्डन में स्थापित की गई शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समीप ही गुलमोहर का झाड़ जो पिछले 15 दिनों से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के तरफ से झुकता हुआ जा रहा था। इस पेड़ के पास से आने-जाने वालों पर रोक लगाने हेतु यहां रस्सी भी लगाई गई। जानकारी के मुताबिक इस पेड़ को कटवाने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर पालिका बालाघाट को सूचित किया गया था किंतु नगर पालिका द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। 7 जून की रात के 10:00 बजे करीब गुलमोहर का यह पेड़ जड़ सहित उखड़ कर सीधा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के ऊपर गिरा गनीमत है कि इस पेड़ की दो शाखा भगत सिंह की प्रतिमा को बीच में लेती हुई गिरी किंतु प्रतिमा को खरोच तक नहीं आई। भगत सिंह की प्रतिमा के चारों तरफ लगी स्टील की रेलिंग टूट गई ।हालांकि बीती रात हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है ।इतना बड़ा पेड़ प्रतिमा के ऊपर गिरा और प्रतिमा को खरोच तक नहीं आई अन्यथा लाखों रुपए से बनी भगत सिंह की प्रतिमा खंडित होने की पूरी संभावना थी और तो और खंडित होने के बाद इस प्रतिमा को लेकर आरोप प्रत्यारोप दौर भी शुरू हो जाते।8 जून को इस पेड़ को प्रतिमा से अलग करने हेतु नगर पालिका को भी सूचित किया जाना बताया जा रहा है किंतु दिन भर और शाम तक प्रतिमा के ऊपर गिरे पेड़ को हटाया नहीं गया।

पेड़ कटवाने के लिए नगर पालिका को सूचित किया गया था-सिविल सर्जन संजय धबड़गांव

सिविल सर्जन संजय धड़गांव ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताया कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के बाजू लगा पेड़ जो पिछले 10 दिन से झुकते जा रहा था। इस पेड़ को कटवाने के लिए उन्होंने नगर पालिका को सूचित किया था किंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और रात्रि में यह पेड़ प्रतिमा के ऊपर गिर गया पेड़ गिरने से प्रतिमा को क्षति नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here