जिला अस्पताल बालाघाट के सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार से एक महिला का रुपयों और जेवरात से भरा पर्स चोरी हो गया। 6 जून को 5:30 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह महिला श्रीमती ममता डोंगरे 36 वर्ष कटंगी निवासी इस सार्वजनिक शौचालय की स्नानागार में नहाने के लिए आई थी पर्स चोरी होने की सूचना मिलते ही 100 डायल के पुलिस कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर इस महिला से पूछताछ की वही रुपयों और जेवरों से भरा पर्स चोरी करने के संदेह में कुछ महिलाओं से भी पूछताछ की। चोरी गए नगदी जेवरात की कीमत 12900 रुपये बताई गई है
जानकारी के मुताबिक रामपायली निवासी उमा भुजाडे एक्सीडेंट होने से 5 जून इस जिला अस्पताल में भर्ती है जिस की सेवा में उनकी बेटी श्रीमती ममता डोंगरे कटंगी निवासी जिला अस्पताल में है 6 जून को 5:30 बजे करीब ममता डोंगरे अपनी बहन मनीषा भुजाडे के साथ जिला अस्पताल के सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार में नहाने गई थी जिन्होंने अपना पर्स शौचालय के ही एक खिड़की में रख दी थी ।नहाने के बाद जब ममता डोंगरे ने अपना पर्स देखी तो पर्स रखे रखे हुए स्थान पर नहीं था। जिसे कोई अज्ञात महिला चोरी कर ले गई। जानकारी के मुताबिक जब ममता डोंगरे यहां के स्नानागार में नहा रही थी तभी वहां पर अन्य महिलाएं भी थी। ममता डोंगरे ने इन महिलाओं के विरुद्ध पर्स चोरी करने का शक जाहिर किया। सूचना मिलते ही 100 डायल के कर्मचारियों ने संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की किंतु यह महिलाएं भी जिला अस्पताल में भर्ती उनके परिजनों के साथ में थी । जिन्होंने पर्स चोरी करने से इनकार किया है। पर्स में सोने की बाली कीमत 8000 रुपये चांदी की पायल कीमत 4000 रुपयेऔर नगद 900 रुपये होना बताया जा रहा है ममता डोंगरे ने पर्स चोरी की शिकायत पुलिस चौकी में की है।
कपड़े बदलने गई थी तभी पर्स चोरी हुआ-ममता डोंगरे
श्रीमती ममता डोंगरे ने बताई की मम्मी का एक्सीडेंट हुआ है जिला अस्पताल में 2 दिन से भर्ती है वह उनके साथ में रहती है। आज यहां सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार में नहाने और कपड़े बदलने गई थी। तभी उनका खिड़की के पास रखा पर्स चोरी हो गया। इसकी शिकायत उसने पुलिस चौकी में की है।