जिला अस्पताल परिसर क्षेत्र को किया गया साइलेंट जोन घोषित

0

प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल के एरिया को साइलेंट जोन घोषित करवाने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। यह क्षेत्र साइलेंट जोन घोषित करवाने की मंशा से नगर पालिका प्रशासन द्वारा बोर्ड भी लगा दिए गए हैं लेकिन साइलेंट जोन जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।

इस मार्ग से जिला अस्पताल के सामने से बेधड़क बड़े वाहन पहले जैसे ही आ जा रहे हैं यहां तक की वाहनों के हॉर्न भी पहले की तरह तेज आवाज में बजते रहते हैं, वाहनों की ध्वनि पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं देखी जा रही है।

आपको बताये कि जिला अस्पताल में कई गंभीर प्रवृत्ति के मरीज भर्ती रहते हैं जिन्हें प्रदूषण से या तेज हॉर्न से उनके स्वास्थ्य को नुकसान होने की संभावना रहती है। इसको देखते हुए ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस विषय को कलेक्टर के संज्ञान में लाकर अस्पताल वाले क्षेत्र को साइलेंट ज़ोन घोषित करवाने के संबंध में नगरपालिका सीएमओ को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसके परिपालन में नगरपालिका प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल के सामने साइलेंट जोन का बोर्ड लगा दिया गया लेकिन इस क्षेत्र को साइलेंट जोन घोषित करवाने और क्या प्रयास किए जाने चाहिए इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

इसके संबंध में मोबाइल पर नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया से चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किए जाने के कारण बात नहीं हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here