जिला अस्पताल पुलिस चौकी बालाघाट में पदस्थ पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे पुलिस बल बालाघाट में 37 साल की सेवा देने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए ।जिन्हें कोतवाली बालाघाट में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई देकर बिदा कर दिया। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम गटापायली निवासी दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे ने 1986 में जिला पुलिस बल बालाघाट में आरक्षक के पद पर भर्ती हुई थी जो 1998 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए थे सन 2011 में प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक की परीक्षा देकर सहायक उपनिरीक्षक बने । जिसके बाद सन 2022 में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किए गए ।जिला पुलिस बल बालाघाट में रहते हुए श्री हरिनखेडे ने पुलिस थाना परसवाड़ा लामता पुलिस चौकी बिठली डोरा कोतवाली बालाघाट बिरसा लांजी सहित अन्य थाना क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी और हाल ही में हुए पिछले 2 साल से जिला अस्पताल पुलिस चौकी बालाघाट के प्रभारी थे जिला पुलिस बल बालाघाट में 37 साल सेवा देने के उपरांत 31 मई 2023 को सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे सेवानिवृत्त किए गए। दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे की सेवानिवृत्ति पर कोतवाली बालाघाट में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ,उपनिरीक्षक विकास सिंह,, उपनिरीक्षक अमित गौतम, उपनिरीक्षक राधेश्याम दांगी, सहायक उपनिरीक्षक टीकम सिंह उइके, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र बाहेश्वर, सहायक उपनिरीक्षक प्रभु दयाल कानतोड़े, प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले, सहित कोतवाली और जिला अस्पताल पुलिस चौकी के स्टाफ ने सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे का फूलगुच्छो के स्वागत और शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई और नगर पुलिस अधीक्षक श्री गहलोत के पुलिस वाहन से ही उन्हें उनके निवास विदा किया गया। ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे अपने परिवार के साथ बूढ़ी बालाघाट में निवास करते हैं जिनके परिवार में पत्नी दो बेटे हैं जिनमें बड़ा बेटा जिला पुलिस बल बालाघाट में पदस्थ है।
कठिन परिस्थितियों में सेवाएं दी -नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत
नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने पद्मेश न्यूज़ को बताये की सब इंस्पेक्टर हरिनखेडे जी हमारी अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी थे आज इनकी सेवा पुलिस विभाग से समाप्त हुई उन्होंने 37 साल पुलिस विभाग को दिए और अलग-अलग जगहों में कठिन परिस्थितियों में सेवा दी है और उनके आने वाले समय के लिए उज्जवल भविष्य स्वस्थ रहें ऐसी कामना की है।
कार्यकाल बहुत अच्छा रहा- दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे
सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद हरिनखेडे ने बताया कि वे 1986 में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे सन 1998 में प्रधान आरक्षक बनाए गए और 2011 में वह परीक्षा देकर सहायक उपनिरीक्षक बने और 2022 में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किए गए थे जिला पुलिस बल बालाघाट में रहते हुए उन्होंने पुलिस थाना परसवाड़ा लामता पुलिस चौकी बिठली डोरा बे कोतवाली में तीन बार रहे इसके अलावा उन्होंने बिरसा लांजी मैं अपनी सेवाएं दी उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और वे सबस्पेक्टर पद रिटायरमेंट हुए हैं