जिला अस्पताल में एक और अज्ञात वृद्धा की मौत

0

शहीद भगत सिंह शासकीय जिला अस्पताल में फिर और एक अज्ञात वृद्धा की मौत हो गई ।2 दिन पहले इसी जिला अस्पताल परिसर में एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो चुकी है। यह वृद्धा ड्रामा सेंटर के सामने रेन बसेरा में शरण ली हुई थी।जो 8 नवम्बर को सुबह मृत पाई गई।जिला अस्पताल पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई ।सूचना पर इस वृद्धा की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से यह वृद्धा जिला अस्पताल परिसर में घूमती हुई दिखाई दे रही थी। इसके बाद यह वृद्धा ट्रामा सेंटर के सामने रेन बसेरा में शरण ली हुई थी। जिससे मरीज के परिजन खाना दे जाते थे या फिर उसे जिला अस्पताल में निशुल्क मिलने वाले खाना भी दे दिया जाता था। 8 नवंबर को सुबह यह वृद्धा रेन बसेरा में मृत पाई गई। अस्पताल प्रबंधन ने दोपहर में इस वृद्धा की मौत होने की सूचना जिला अस्पताल पुलिस को दी । जिला अस्पताल पुलिस ने इस वृद्धा की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार 9 नवम्बर को किया जायेगा। जिला अस्पताल पुलिस ने 8 नवंबर को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मृत एक अज्ञात वृद्ध का अंतिम संस्कार करवाया है। इसके पहले भी यहां पर कई अज्ञात वृद्ध महिला पुरुष की मौत हो चुकी है। जिसका अंतिम संस्कार जिला अस्पताल पुलिस द्वारा नगर पालिका के माध्यम से किया जाता रहा। नगर में घूम घूम कर मांग कर खाने वाले अज्ञात वृद्ध महिला पुरुष जब नगर की गलियों में पड़े रहते हैं ।उन्हें 108 एम्बुलेंस या अन्य लोग जिला अस्पताल मैं लाकर भर्ती कर देते हैं। यहां तक की जिले के अन्य गांव शहर में लावारिस हालत में घूमने वाले जो वृद्धावस्था के चलते बीमार हो जाते हैं। उन्हें भी जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर दिया जाता है।किंतु इनके परिवार वाले साथ में नहीं होने के कारण वे असुरक्षित लावारिस हालत में जिला अस्पताल परिसर में ही पड़े रहते हैं और जिला अस्पताल में ही शरण ले लेते हैं और वृद्धावस्था के चलते उनकी मौत हो जाती है। परिजनों के अभाव में जिला अस्पताल पुलिस द्वारा ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here