जिला अस्पताल में कोविड मरीज जाने से मचा हड़कंप

0

मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोविड पॉजिटिव एक पेशेंट गंभीर हालत में आईसीयू लाया गया। जिसे देखते ही स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अलर्ट मोड में आ गई। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने उस मरीज को
आनन- फानन में भर्ती कर उसका इलाज शुरू
कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद रहे तमाम लोग
सकते में आ गए और यह पता लगते ही कि मरीज
कोरोना संक्रमित है, अपना बचाव करते नजर आए। जहां काफी देर बाद किसी ने अन्य मरीजों को जानकारी दी कि घबराइए मत यहां कोई कोरोना का मरीज नहीं बल्कि यहां कोरोना के बढ़ते जा रहे मामलों को देखते हुए केवल माॅकडील की जा रही है।कोरोना के बढ़ते जा रहे मामलो को देखते हुए केवल पूर्व अभ्यास किया जा रहा है जिसके बाद वार्ड के मरीजों की सांस में सांस आई और उनके मन भीतर चल रही दुविधा घबराहट दूर हुई ।

उपकरणों की क्रियाशीलता का किया परीक्षण
जिला अस्पताल में की गई इस माॅकडील के दौरान
इस खतरनाक वायरस से निपटने की तैयारियों की जांच की गई। इस मॉक ड्रिल मे कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया तो वही इस दौरान उपकरणों की क्रियाशीलता का परीक्षण भी हुआ। तो वही तो स्टाफ की दक्षता भी जांची गई ।माॅकडील के दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कोविड आईसीयू में पहुंच कर ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर को ऑपरेट करवा के देखा। तो वहीं उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने पर जिला अस्पताल के पीछे बनाए गए दो बड़े प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई वार्ड तक की, वही उन्होंने डॉक्टर्स और स्टाफ की
गठित टीम से ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल और दवाओं के डोज के बारे में पूछताछ की। सेंपल कलेक्शन बूथ की व्यवस्था का जायजा लेकर अस्पताल कैम्पस में लगे दोनो ऑक्सीजन प्लांट का भी मुआयना किया।

हर स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं- धबड़गांव
कोरोना मॉकड्रिल को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ संजय धबड़गाँव ने बताया कि कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए बालाघाट जिला पूरी तरह तैयार है। उपकरण, दवाओं और स्टाफ का पर्याप्त इंतजाम है। हम हर स्थिति से निपटने के लिए हर तरह से तैयार हैं। उसी को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप आज मॉकड्रिल की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here