वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम जागपुर अपने मायके में रह रही एक महिला खाना बनाते समय चूल्हे की आग से झुलस गई। आग से झुलसी महिला लक्ष्मी पति कैलाश गिरी 20 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी का ससुराल ग्राम बहाकल थाना कटंगी का है। 13 अप्रैल को
3 बजे लक्ष्मी घर में चूल्हा जलाकर चावल पका रही थी तभी अचानक चूल्हे की आग लक्ष्मी की साड़ी में लग गई जिससे वह जल गई । जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए।