जिला कलेक्टर ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शासकीय सिविल अस्पताल का जिला कलेक्टर मृणाल मीणा ने शनिवार को औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होने सिविल अस्पताल के विभिन्न स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां व्याप्त कमियों में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं पूर्व में दिए गए निर्देश के पालन की समीक्षा की गई। इस दौरान दवाई कक्ष का निरिक्षण कर दवाईयों की स्थिति जानी । तत्पश्चात् उन्होने सफ ाई व्यवस्था को जाना वहीं स्टाफ के कार्य से सबंधित चर्चा की जिसमें उन्होने आयुष्मान कार्ड हेतू विभाग के अधिकारी से क्लेम प्रक्रिया व रजिस्ट्रर मेंटनेंस सबंधित जानकारी ली। जब स्टाफ नें संतुष्ट जनक जवाब उन्हे नही दे पाए तो कलेक्टर मीणा नाराज नजर आए और दूसरी बार हिदायत देने की बात कही और फि र जिला चिकित्सालय से एक जॉच टीम का गठन कर आयुष्मान योजना से सबंधित सभी चीजों की जॉच करवाने जैसे क्लेम प्रोसेस व रजिस्ट्रर से चेक करवाने की बात कही। पद्मेश से चर्चा में कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि यह औचक निरीक्षण था और यह तीसरी बार निरीक्षण हो रहा है जिसमें पिछली बार जो निर्देश दिए गए थे । उसमें बीएमओ से जानकारी ली और क्या क्या कार्यवाही अभी तक हो पाई है। साथ ही ओटी , जनरल वार्ड का निरिक्षण किया भी किया और व्यवसथा के बारे में निर्देश देकर आगामी माह में अस्पताल के नक्शे का सर्वे होना है इस सबंधित भी चर्चा हूई है। वहीं आयुष्मान कार्ड में कितने क्लेम फ ार्म प्रोसेस किए गए और दस्तावेजों का रख रखाव ठीक है या नही सबंधित जानकारी प्राप्त की गई है। अस्पताल में पुराने निर्माण को गिराकर कर नया निर्माण होना है उसकी प्रगति और आने वाले समय में क्या कार्यवाही होना है इसकी जानकारी लेने निर्देश दिया हैं। श्री मीणा ने बताया की आयुष्मान के क्लेम फ ाईल में सुधार नही हो पाने की बात कहते हुए इसमें शीघ्र सुधार लाए जाने की बात कही। अस्पताल के पुराने भवन को गिराने की आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ है उन्होंने सीएमएचओ को शीघ्र सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। जिनके पूर्ण होते ही पुराने भवन को गिराकर नया १०० बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएँगा। जिसके लिए सीएमएचओं को परमिशन हेतू कार्यवाही करने सबंधित निर्देश दिया गया है । स्टाफ के व्यवहार की भी बात आई है जिसमें बैठक कर चर्चा की जाएगी और फि र भी व्यवहार ठीक ना होने पर कार्यवाही करेंगे । श्री मीणा ने बताया कि ग्रामीणांचलों में दवाईयों को लेकर भी समस्या आई जिस पर जॉच कर उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। वहीं अधिकतर केसेस रिफर होने की वजह सें जिला अस्पताल में भी ज्यादा भार आता है । एैसे में कोई व्यवस्था की जाएगी ताकि सुविधाओं को दुरूस्त किया जाएगा। वारासिवनी अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित करने में पॉवर बैंकअप की समस्या हैं जिसके लिए चिकित्सालय में शीघ्र ही बड़ा जनरेटर लगाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएंगी जिसके बाद जल्द ब्लड बैंक स्वीकृत कराया जाएगा। उनके द्वारा सफ ाई व्यवस्था देखी गई है जिस पर काफ ी सुधार आया है चिकित्सालय परिसर की साफ सफ ाई और व्यवस्थाओं में लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नही की जाएँगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं राजस्व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here