बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
खेल प्रतिभाओ से भरे बालाघाट जिले की अंडर-18 की टीम, आगामी 13 नवंबर से जबलपुर के नीमखेड़ा क्रिकेट मैदान में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी। जिसके लिए रविवार को खिलाड़ियों का चयन, उत्कृष्ट विघालय मैदान में उनके परफारमेंस के आधार पर किया गया।दरअसल, मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ, युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिसकी शुरूआत, आगामी 13 नवंबर से होगी। जबलपुर में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए बालाघाट टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिन्हें 13 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता खेलने के लिए जबलपुर के नीमखेड़ा स्टेडियम के लिए रवाना किया जाएगा। जहां दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान महाकौशल जबलपुर टीम का चयन होगा।जहां चयनित टीम को इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।
अंडर 18 में इन खिलाड़ियों का किया गया चयन
रविवार को नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में अपनाई गई इस चयन प्रक्रिया में विवान जैन, अभिषेक बिसेन, उनस मानेश्वर, शेख फरहान, दक्ष अग्रवाल, कृष्णा चौरसिया, सत्यम रहांगडाले, साहिल मर्सकोले, अंश बांगड़े, अवधेश लिल्हारे, आदर्श ठाकरे, पारस बाफना, विनय, मयूर भोयर, और इरफान पठान का चयन किया गया है। जिनका यह चयन जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में चयनकर्ता संदीप भीमटे, सोनू कीरतानी और प्रकाश बनवे द्वारा किया गया है
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन टीमों की होगी आपसी भिड़ंत
बताया जा रहा है कि 13 से 14 नवंबर को जबलपुर के नीमखेड़ा रणजी ट्रॉफी स्टेडियम में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 8 टीमें शामिल होंगी। जिसमें कटनी , बालाघाट, सिवनी, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी और जबलपुर टीम के बीच आपसी भिड़ंत होगी। जहां इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर महाकौशल की जबलपुर टीम का चयन किया जाएगा। इसके उपरांत जबलपुर के नाम से बनी टीम आगामी जनवरी माह में इंदौर में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगी। जहां इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय अंडर 18 क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा।जहा चयनित इस टीम को आगामी समय में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के बाद आयोजित की जाएगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता- निशांत
खिलाड़ियों के चयन को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा अंडर-18 जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले की अंडर-18 टीम के लिए, खिलाड़ियों को ट्रायल लेकर चयनित किया गया।उन्होंने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी आगामी 13 नवंबर से जबलपुर के नीमखेड़ा क्रिकेट मैदान में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगे।जिनका जबलपुर टीम के लिए चयन किया जाएगा।जिसके उपरांत संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया जाएगा।जिसके उपरांत चयनिय खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा।