जनपद पंचायत के सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की चिंतन बैठक आयोजित की गई, जिसमे अधिकारी कर्मचारियों के सामने आ रही समस्याओ पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विषय यही रहा कि विगत एक माह से खासकर जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी वीसी के कारण सुबह से लेकर रात तक कार्यालय में रहना पड़ रहा है उससे खासे परेशान है, लेकिन समस्या यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ बोल भी नही पा रहे है।
इसलिये संगठन के माध्यम से इस परेशानी को जिला पंचायत सीईओ तक पहुचाना चाह रहे है।
विचार विमर्श उपरांत जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न हो ऐसा समय निर्धारण करने जिला पंचायत सीईओ से निवेदन करने का निर्णय लिया गया।