चांगोटोला पुलिस ने मंडला जिला निवासी श्रीमती सुनीता पति दिलीप यादव 41 वर्ष ग्राम मक्के निवासी की हत्या करने के आरोप में उसी के प्रेमी बलराम पिता बिसराम भावरे 45 वर्ष ग्राम मक्के निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बालाघाट भिजवा दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने अपनी प्रेमिका सुनीता की हत्या कर दी थी इस सनसनीखेज वारदात को इस आरोपी ने 23 सितंबर की रात्रि में बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुमझर समीप बसेगांव के जंगल कोयला भट्टी नाला में अंजाम दिया था ।जहां सुनीता की गला घोट कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को पत्थर मैं दबा दिया था
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मक्के निवासी महिला सुनीता का प्रेम संबंध इसी ग्राम के बलराम भावरे से चल रहा था और सुनीता बलराम पर शादी करने का दबाव बना रही थी। किंतु बलराम सुनीता से शादी नहीं करना चाहता था और वह सुनीता को अपने रास्ते से हटाने की फिराक में था ।23 सितंबर को बलराम ने सुनीता को चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले बसे गांव का जंगल कोयला भट्टी नाला में लाकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और उसकी लाश नाला में पत्थर में दबा दी थी ।परिजनों द्वारा सुनीता के गुम होने की रिपोर्ट नैनपुर थाना में की गई थी। नैनपुर पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर सुनीता की खोजबीन की जा रही थी इस दौरान पता चला कि सुनीता को अंतिम बार बलराम के साथ देखा गया था ।तब नैनपुर पुलिस ने बलराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने सुनीता की हत्या करना ।10 सितंबर को नैनपुर पुलिस बलराम को लेकर चांगोटोला पहुंची और चांगोटोला पुलिस ने बलराम के निशानदेही पर कोयला भट्टी नाला में पत्थरों में दबी सुनीता की लाश उत्खनन करवा कर बाहर निकलवाए। इस मामले में बलराम भावरे के विरुद्ध सुनीता की हत्या और हत्या के साथ छुपाने के आरोप में धारा 302 201 भादबी के तहत अपराध दर्ज कर इस अपराध में बलराम को गिरफ्तार करके 11सितंबर को उसे बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिये जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले की आगे विवेचना जथाना प्रभारी कृपाल शाह टेकाम और उपनिरीक्षक रंजीत रघुवंशी द्वारा की जा रही है।