मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर सत्र 2022_23 के अनुसार 8 अक्टूबर दिन शनिवार को स्थानीय नगरपालिका महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर जिला स्तरीय बास्केट बाल महिला प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया गया।शासकीय गर्ल्स कॉलेज बालाघाट के तत्वाधान में आयोजित इस बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता मे वारासिवनी महाविद्यालय, पीजी महाविद्यालय बालाघाट, और कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट की टीमों ने भाग लिया,आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच गर्ल्स कॉलेज बालाघाट और वारासिवनी कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें वारासिवनी कॉलेज की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 07 से प्रतियोगिता का फाइनल अपने नाम कर लिया। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में गर्ल्स कॉलेज बालाघाट महज 02 अंक प्राप्त कर सकी, जबकि वारासिवनी टीम ने एक के बाद एक 07 अंक हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
जहा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत उत्कृष्ट खेल के आधार पर महिला बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया चयनित टीम बैतूल में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए भेजी जाएगी। बताया जा रहा है कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय बैतूल के तत्वाधान में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई है। शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबाल महिला प्रतियोगिता के दौरान कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय की नोडल अधिकारी एव मुख्य अतिथिडॉ अनुभूति सेंडीमन ,ऑडिटर ऑडिटर नगर निगम छिंदवाड़ा रवीन्द्र पटलिया, महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सचिंद्र पटलिया , पीजी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी जसवीर सिंह सोंधी ,वारासिवनी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी विकास साहू , शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी विनोद ठाकुर , दीपेश ठाकरे , संतोष टेमरे और राहुल मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिनकी प्रमुख उपस्थिति में ही जिला स्तरीय बास्केटबॉल महिला टीम का चयन संपन्न कराया गया।