कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगाने के बाद भी जिले के एक पंचायत के सचिव रविवार को पॉजिटिव पाए गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।
दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान पॉजिटिव हुए सचिव ने बताया कि 4 दिन पहले ही उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगा था।
इसके बाद उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई कोरोना के लक्षण होने पर जाच सैंपल लिए गए। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्थिति थोड़ी खराब होने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल स्थित आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि चाहे आपको कोरोना वेक्सीन के दोनों डोज लग गए हो, लेकिन आप कोरोनावायरस का पालन करते रहें 2 गज दूरी माक्स जरूरी सैनिटाइजर का उपयोग पूरी तरह से करें।