जिले की विभिन्न गांवो में किसान गर्जना ने किया धरना प्रदर्शन

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।
पूर्व से दी गई चेतावनी के अनुसार जिले की विभिन्न तहसीलों व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न धान खरीदी केंद्रों पर किसान गर्जना द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते जहां एक ओर विभिन्न धान खरीदी केंद्र सूने नजर आए,तो वहीं दूसरी ओर किसी भी किसान ने पुराने समर्थन मूल्य पर अपनी उपज नहीं बेची। बताया गया कि जिले के लालबर्रा, बालाघाट, परसवाड़ा सहित अन्य तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धान खरीदी केंद्र में किसान गर्जना संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा तहसील क्षेत्र के कनकी से लेकर छिंडलाई व नेवरगांव तक पूरी सोसाइटी के सामने टेंट लगाकर किसान गर्जना संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। इसके साथ ही परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मानेगांव से लेकर शारद और वारासिवनी विधानसभा में खैरलांजी क्षेत्र की पूरी धान खरीदी केंद्र में किसान गर्जना संगठन के पदाधिकारियों ने 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी की जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here