बालाघाट के 6 खिलाड़ियों का शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की टीम में चयन हुआ है! छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की टीम में बालाघाट के अलावा छिंदवाड़ा सिवनी, बेतूल के विद्यालय भी शामिल है ।जहां के छात्रों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चयन प्रक्रिया में शामिल कर टीम का गठन किया गया है. टीम में चयनित खिलाड़ियों में बालाघाट के हॉकी प्लेयर साहिल गणवीर, अमन गणविर, सौरभ, तुलसीराम पांजरी, अजय कोसरे, दिलन सिंह रजक के नाम का समावेश है। जिनका चयन छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की टीम में हुआ है। ज्ञात हो कि सभी खिलाड़ी नेहरू स्पोटिंग टीम के हैं, उनके चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरन भाई त्रिवेदी, हॉकी मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष विजय वर्मा, नेहरू स्पोटिंग क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल धुवारे, जिला हॉकी संघ के सचिव सुशील वर्मा, गोपाल धुर्वे ,राजकुमार शांडिल्य, रमेश ऊके, संजय मिश्रा, पूर्व कंबाइंड यूनिवर्सिटी प्लेयर अखिल वर्मा, राजेश सेवाईवार, विनोद साव,एवं विनोद ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।