जिले में अब तक 64 जवान हुए शहीद

0

देश की सुरक्षा के दौरान कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले देश के वीर सपूतों को 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन शहीद स्मारक में भावभीनी श्रद्धांजलि जनप्रतिनिधि पुलिस के आला अधिकारियो और परिजनों की उपस्थिति में दी गई। शहीद दिवस पर उपस्थित शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन से हुई। जिसके बाद अब तक जिले के कुल 64 तो वही देश भर में शहीद हुए 377 पुलिस जवानों के नाम का पाठन एडीजीपी आशुतोष राय ने किया।

जिसके उपरांत अमर शहीद जवानों को शोक परेड में शामिल परेड जवानों ने शोक बैड की धुन पर अपने अनोखे अंदाज में सलामी देकर श्रद्धाजंलि दी, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, शहीदों के परिजनों और उपस्थितजनो ने बारी बारी से शहीद स्मारक स्थल पर पहुचकर अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।

परेड में शामिल जवानों ने स्मारक स्थल पहुँचकर अपने अलग अंदाज में सलामी पेश की। कार्यक्रम के अंत मे शहीदों के परिजनों का शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छा देकर सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here