जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1220 हुई

0

22 अप्रैल 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 143 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1220 हो गई है। लेकिन राहत की बात है कि बड़ी संख्या में कोरोना पाजेटिव मरीज ठीक हो रहे है। 22 अप्रैल को 144 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 22 अप्रैल 2021 तक कुल 5677 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 4427 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 22 अप्रैल को 144 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कोरोना पाजेटिव 1220 मरीजों में से 1004 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 41 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 160 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बालाघाट जिले में 22 अप्रैल 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 01 हजार 283 सेंपल लिए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here